31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुचायकोट में उग्र हुए शक्षिकों ने बीआरसी में ताला जड़ा

कुचायकोट में उग्र हुए शिक्षकों ने बीआरसी में ताला जड़ा शिक्षकों के वेतन निर्धारण में रिश्वत पर भड़के शिक्षकबीइओ के समझाने पर किसी तरह शांत हुए उग्र शिक्षक गोपालगंज : कुचायकोट में शिक्षकों का आक्रोश बुधवार को तब फूट पड़ा जब उन्हें पता चला कि उनका वेतन निर्धारण रिश्वत के अभाव में नहीं हो सका […]

कुचायकोट में उग्र हुए शिक्षकों ने बीआरसी में ताला जड़ा शिक्षकों के वेतन निर्धारण में रिश्वत पर भड़के शिक्षकबीइओ के समझाने पर किसी तरह शांत हुए उग्र शिक्षक

गोपालगंज : कुचायकोट में शिक्षकों का आक्रोश बुधवार को तब फूट पड़ा जब उन्हें पता चला कि उनका वेतन निर्धारण रिश्वत के अभाव में नहीं हो सका है. आक्रोशित शिक्षक बीआरसी भवन पर ताला मार कर हंगामा करने लगे. हंगामा के कारण घंटों अफरा तफरी का माहौल हो गया. शिक्षक कार्रवाई की मांग पर अड़ गये.

बाद में बीइओ हरेंद्र दुबे पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह शिक्षक शांत हुए शिक्षकों का आरोप था कि अवधि समाप्त होने के बाद भी शिक्षकों का वेतन का निर्धारण नहीं हुआ. प्रत्येक शिक्षकों से दो हजार रुपये की रिश्वत वसूली गयी. शिक्षक युगल किशोर पांडेय के एरियर बकाया था. उसके लिए भी दौड़ाया जा रहा था जिस पर भड़के शिक्षकों ने जम कर हंगामा किया. शिक्षकों का आरोप था कि यहां प्रत्येक वेतन निर्धारण के लिए दो हजार रुपया का रिश्वत लिया जा रहा था.

बीइओ ने एक शिक्षक को प्रभार देकर उनके माध्यम से 32 लाख रुपया वसूलने की योजना बनायी रखी है. जिसमें शिक्षा विभाग के शिर्ष अधिकारियों को कमिशन पर तय किया गया था. जिन शिक्षकों ने नहीं दिया उनका आज तक बीइओ के तरफ से निर्धारण के लिए डीपीओ के पास सर्विस बुक या प्रपत्र नहीं भेजा गया हैं. शिक्षक रिश्वतखोरी के खिलाफ आक्रोशित थे.

वे डीइओ को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. शिक्षकों का मांग किया कि इस रिश्वत प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर तत्काल कार्रवाई किया जाये ताकि शिक्षकों का दोहन बंद हो. उधर, डीइओ अशोक कुमार ने बताया कि कुचायकोट के मामले में डीपीओ स्थापना को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें