पांचवें चरण में चुनाव मैदान में 831 प्रत्याशीसंवाददाता, पटनाविधानसभा चुनाव के पांचवें और आखिरी चरण में अब चुनाव मैदान में 831 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं. निर्वाचन विभाग के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि इस चरण के लिए कुल 861 लोगों ने नोमिनेशन किया था़ नाम वापसी के दौरान 38 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया. इस प्रकार चुनाव मैदान में 861 प्रत्याशी रह गये हैं. इस चरण में नौ जिलों के 57 विधानसभा चुनाव क्षेत्र में मतदान पांच नवंबर को होगा. जहां चुनाव होंगे उसमें शामिल जिलों में मधुबनी के हरलाखी से 17, बेनीपट्टी से 16, खजौजी से 15, बाबूबरही से 12, बिस्फी से 16, मधुबनी से 12, राजनगर (सु.) से 11, झंझारपुर से 19, फुलपरास से 11, लोकहा से 13, सुपौल जिले के निर्मली से 14, पिपरा से नौ, त्रिवेणीगंज (सु.) से नौ, छातापुर से 13, अरिरया जिले के नरपतगंज से 12, रानीगंज(सु.) से 13, फरबीसगंज से 12, अरिरया से 15, जोकिहाट से 13, सिकटी से 11, किशनगंज जिले के बहादुरगंज से 18, ठासकुरगंज से 11, किशनगंज से 19, कोचाधामन से 12, पूर्णिया के अमौर से 13, बायसी से 12, कसबा से 15, बनमनखी (सु.)से 18, रुपौली से 21, धमदाहा से 25, पूर्णिया से 25, कटिहार के कटिहार से 22, कदवा से 21, बलरामपुर से 18, प्राणपुर से 24, मनिहारी (सु.) से 18, बरारी से 15, कोढ़ा (सु.) से 13, मधेपुरा जिले के आलमनगर से 15, बिहारीगंज से 15, सिहेंश्वर (सु.)12, मधेपुरा से 18, सहरसा जिले के सोनबरसा (सु.) से आठ, सहरसा से 14, सिमरी बखतियारपुर से 14, महिषी से 14, दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान (सु.)से 11, गौड़ाबौड़ाम से 11, बेनीपुर से 12, अलीनगर से 11, दरभंगा ग्रामीण से 12, दरभंगा से 15, हायाघाट से 15, बहादुरपुर से 15, केवटी से 13 और जाले से 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं.
BREAKING NEWS
पांचवें चरण में चुनाव मैदान में 831 प्रत्याशी
पांचवें चरण में चुनाव मैदान में 831 प्रत्याशीसंवाददाता, पटनाविधानसभा चुनाव के पांचवें और आखिरी चरण में अब चुनाव मैदान में 831 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं. निर्वाचन विभाग के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि इस चरण के लिए कुल 861 लोगों ने नोमिनेशन किया था़ नाम वापसी के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement