21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजदझ्रजदयू ने पिछड़ोंझ्रदलितों को सर्फि वोट बैंक समझा : नंदकिशोर

राजद–जदयू ने पिछड़ों–दलितों को सिर्फ वोट बैंक समझा : नंदकिशोर संवाददातापटना. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद और मुख्य मंत्री नीतीश कुमार पिछड़ों और दलितों के नाम पर राजनीति न करें, क्योंकि इनका असली चेहरा हर कोई जानता है. हरियाणा की एक घटना को लेकर भाजपा […]

राजद–जदयू ने पिछड़ों–दलितों को सिर्फ वोट बैंक समझा : नंदकिशोर संवाददातापटना. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद और मुख्य मंत्री नीतीश कुमार पिछड़ों और दलितों के नाम पर राजनीति न करें, क्योंकि इनका असली चेहरा हर कोई जानता है. हरियाणा की एक घटना को लेकर भाजपा को दलित विरोधी करार देने वाले इन दलों के नेता बताएं कि कांग्रेस के साथ मिलकर 60 साल तक पिछड़ों और दलितों के लिए क्या किया है. राजद के 15 साल में कितने पिछड़ों और दलितों को बिहार में रोजगार मिला. राजद प्रमुख और उनकी पत्नी के अलावा किस पिछड़े को मुख्यमंत्री बनाया. 15 साल में राजद ने एक भी ऐसी कल्याण योजना क्यों नहीं चलायी, जिससे पिछड़ों और दलितों का विकास होता. कल्याण योजनाओं के लिए केंद्र से मिली राशि का इस्तेमाल करने के बदले राजद सरकार क्यों सरेंडर करती रही. क्यों बिहार के दलित और पिछड़े विकास की दौड़ में और पिछड़ते चले गये. नीतीश कुमार तो कभी रागद्वेष की राजनीति से ऊपर उठ ही नहीं पाये. अब ये लोग भाजपा पर पिछड़ा और दलित विरोधी होने का झूठा आरोप लगा रहे हैं, क्योंकि इस बार ये सभी वर्ग भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने के लिए मतदान कर रहे हैं. यादव ने कहा कि नवादा में भाजपा को वोट देने पर दलित महिला को किस पार्टी के लोगों ने मारा–पीटा. औरंगाबाद में वंचित तबके के लोगों को भाजपा को वोट देने पर किसके समर्थकों ने प्रताड़ित किया. धनरुआ में दलित पर फायरिंग किस पार्टी के लोगों ने की. जिस विधायक पर राजद प्रमुख पिछड़ों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हैं, वो दस साल से किस पार्टी का विधायक था. किसका सबसे करीबी था. किस पार्टी के लोगों ने महादलित मांझी द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उसे धुलवाने का काम किया था. जब दोनों ने गठबंधन कर लिया तो दोनों पिछड़े–दलितों के हितैषी बन गए और जब अलग थे एक–दूसरे को इन्हीं वर्गों का दुश्मन बताते रहे. इनकी अवसरवादी राजनीति के खिलाफ ये वर्ग भाजपा के समर्थन में आ डटे हैं तो बेचैनी हो रही है. यादव ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा पिछड़े और दलित–आदिवासी सांसद भाजपा के हैं. सबसे ज्यादा पिछड़े मुख्यमंत्री भाजपा ने ही दिए हैं. राजद और जदयू बताये कि जिस कांग्रेस की गोद में बैठे हैं, उसने कितने पिछड़ों–दलितों को उनकी आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें