कुचायकोट के बीइओ से किया जवाब तलब शिक्षकों से दोहन का मामला उजागर होने पर विभाग सख्तआरोपित शिक्षक की भूमिका की विभाग ने दिया जांच का आदेशशिक्षकों की वेतन सत्यापन के लिए वसूली जा रह दो हजार रुपयाप्रभात इंपैक्टसंवाददाता, गोपालगंजकुचायकोट में एक शिक्षक के द्वारा बीइओ बन कर शिक्षकों की दोहन करने का मामला उजागर होते ही शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है. डीइओ अशोक कुमार के आदेश पर स्थापना के डीपीओ संजय कुमार ने आनन फानन में कार्रवाई की हैं. कुचायकोट बीइओ तत्काल जवाब तलब किया हैं. साथ ही आरोपित शिक्षक के भुमिका की जांच का आदेश दिया गया हैं. विभाग के कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. ध्यान रहे कि प्रभात खबर ने 19 अक्तूबर के पेज नं-7 पर कुचायकोट का बीइओ कौन शिर्षक से शिक्षकों के साथ हो रहे दोहन का खुलासा करते हुए समाचार प्रकाशित किया था. शिक्षकों और आम लोगों न इस खबर को सोशल साइट पर डाल कर लोगों से कामेंट मांगी. एक दिन में 982 लोगों ने अपना कॉमेंट दिया है. उधर, विभाग की कार्रवाई भी सोमवार की देर शाम की गयी हैं. ध्यान रहे कि रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ था. एक शिक्षक पिछले एक सप्ताह से वेतन निर्धारण के लिए चक्कर लगा रहे थे. दरअसल वेतन नहीं मिलने के कारण उनके पास पैसा भी नहीं था कि रिश्वत देकर अपना काम करा सके. जब वे सर्विस बुक मांगने गये तो बिना सत्यापन किये बीइओ बने शिक्षक राम तपस्या पाठक ने सर्विस बुक और वेतन निर्धारण प्रपत्र को उनके मुंह पर फंेक दिया. अपने को जलील महसुस किये शिक्षक आंख में आंसु लिये लौट गये थे. यह नाजारा प्रभात खबर के संवाददाता ने अपने आखों से देखा था. यह एक आदमी का नहीं बल्कि कई शिक्षकों के साथ हो रहा था. जिसका पैसा मिल रहा था उसका सत्यापन बीइओ हरेंद्र दुबे से कराया जा रहा था. जिसका पैसा नहंी मिला रहा था उसका वैसे की फेंंक दिया जा रहा था.
BREAKING NEWS
कुचायकोट के बीइओ से किया जवाब तलब
कुचायकोट के बीइओ से किया जवाब तलब शिक्षकों से दोहन का मामला उजागर होने पर विभाग सख्तआरोपित शिक्षक की भूमिका की विभाग ने दिया जांच का आदेशशिक्षकों की वेतन सत्यापन के लिए वसूली जा रह दो हजार रुपयाप्रभात इंपैक्टसंवाददाता, गोपालगंजकुचायकोट में एक शिक्षक के द्वारा बीइओ बन कर शिक्षकों की दोहन करने का मामला उजागर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement