13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथुआ अस्पताल में डयूटी में तैनात डाक्टर जख्मी

हथुआ अस्पताल में डयूटी में तैनात डाक्टर जख्मी अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही से बेड टूटने से गिर कर जख्मी हुए चिकित्सक फोटो न. 21 हथुआ. अनुमंडलीय अस्पताल, हथुआ में कार्यरत डाक्टर जीडी तिवारी बेड टूट जाने के कारण जख्मी हो गये. बताया गया कि रविवार की रात में अस्पताल में जीडी तिवारी की ड्यूटी थी. […]

हथुआ अस्पताल में डयूटी में तैनात डाक्टर जख्मी अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही से बेड टूटने से गिर कर जख्मी हुए चिकित्सक फोटो न. 21 हथुआ. अनुमंडलीय अस्पताल, हथुआ में कार्यरत डाक्टर जीडी तिवारी बेड टूट जाने के कारण जख्मी हो गये. बताया गया कि रविवार की रात में अस्पताल में जीडी तिवारी की ड्यूटी थी. सोमवार की सुबह रेस्ट रूम के बेड पर बैठ कर चाय पी रहे थे . तभी अचानक बेड की पट्टी टूट गयी. जिससे वे गिर गये. उनका सिर दीवार से टकरा गया. जिससे उन्हें गंभीर चोटें आयी. सूचना पर हथुआ अस्पताल के सभी डाक्टरों ने सेवा कार्य छोड़ कर जख्मी डाक्टर का हाल जाना. इस क्रम में अस्पताल में लगभग एक घंटे तक स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गयी. मरीजो की लंबी कतार लग गयी. बाद में मरीज डाक्टरों के इलाज नहीं करने पर ओपीडी के मुख्य गेट पर हंगामा करने लगे. सूचना पर डीएस डा. उषा किरण वर्मा ने अस्पताल में पहुंच कर आक्रोशित डाक्टरों को समझा-बुझा कर शांत कराया. आक्रोशित डाक्टरों का कहना था कि स्वास्थ्य प्रबंधक फरहा रहमान से कई बार बेड बदलने को कहा गया था. लेकिन अब तक बेड नहीं बदला गया. डाक्टरों के रेस्ट रूम में चादर व नेट काफी गंदे हो गये हैं. डाक्टरों ने स्वास्थ्य प्रवंधक पर लपरवाही का आरोप लगा कर कार्रवाई की मांग की. डीएस डाक्टर उषा किरण वर्मा ने बताया कि डाक्टरों को नया बेड उपलब्ध करा दिया गया है. सभी डाक्टर काम पर लौट आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें