35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था. मां ने दिये दर्शन, पूजा पंडालों में लगी भक्तों की कतार

आस्था. मां ने दिये दर्शन, पूजा पंडालों में लगी भक्तों की कतार हेडिंग – प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी फोटो न. 5फोटो न. 6फोटो न. 7फोटो न. 8फोटो न. 9फोटो न. 10 फोटो न. 11संवाददाता, गोपालगंज शारदीय नवरात्र के सातवें दिन सोमवार को मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा की गयी. मां दुर्गा […]

आस्था. मां ने दिये दर्शन, पूजा पंडालों में लगी भक्तों की कतार हेडिंग – प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी फोटो न. 5फोटो न. 6फोटो न. 7फोटो न. 8फोटो न. 9फोटो न. 10 फोटो न. 11संवाददाता, गोपालगंज शारदीय नवरात्र के सातवें दिन सोमवार को मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा की गयी. मां दुर्गा भक्तों के दर्शन के लिए पंडालों में विराजमान हो गयी हैं. शहर के विभिन्न पंडालों में बेलवरण पूजा के साथ पट खुल गये. मां ने भक्तों को दर्शन दिये. सभी पूजा पंडाल मां दुर्गा के जयकारों से गूंज उठा. इसके बाद मां के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ मां का स्वागत किया. पंडाल और मंदिर शंख व घंटे की आवाज से गूंज उठे. सुगंधित धूप व अगरबत्ती की खुशबू से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. देर रात तक शहर की सड़कों पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा था. लोगों की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने भी चाक-चौबंद व्यवस्था की है. फोटो न. 3 शिव दल में बना संतसेवइया नाथ का मंदिर फोटो न. 4 हजियापुर में बना पृथ्वी और पूजा पंडाल संतसेवइयां मंदिर से लेकर पृथ्वी का दर्शन दुर्गापूजा का मेला शुरू हो चुका है. शहर कला के अद्भुत संगम में रंग चुका है. कला की बारीकियों के लिए प्रसिद्ध हजियापुर के पंडाल में पृथ्वी आर्ट दिखेगा. इसकी खूबसूरती बारीकियां में है. इसे देखने के लिए और समझने के लिए थोड़ा सब्र करें. रुके और गौर से देखें. यह कोई मशीन से की गयी कारीगरी नहीं, बल्कि महीनों की मेहनत है. यहां के पंडालों में लोक आर्ट का अद्भुत संगम है. सिनेमा रोड स्थित शिव दल में गुजरात के संतसेवइया नाथ के मंदिर की झलक है. बाहर फूलों का विशाल गेट और अंदर रंग-बिरंगी लाइटें मेले की भव्यता बढ़ा रही हैं. पूजा पंडाल में भक्तों के लिए चार दिनों तक महाप्रसाद वितरित किया जायेगा. महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर अलग-अलग रूट बनाये गये हैं. शहर की एक ऐसी पूजा समिति है, जहां आधा से अधिक मुसलिम समुदाय के सदस्य हैं. दोनों समुदायों के लोग मिल कर दुर्गापूजा मनाते हैं. पूजा समिति में पप्पू खां, सोनू आलम, अली अहमद, राजू अहमद, गोविंद कुमार, गोविंदा कुमार, चंचल कुमार, बंटी श्रीवास्तव, मनंजय सत्यदेवा आदि सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका में है. वहीं, डाकघर चौक, मौनिया चौक, बस स्टैंड आदि जगहों के पूजा पंडाल मेले में आकर्षण का केंद्र बने हैं. शिव दल में चूड़ी बांटने की परंपरा शहर के सिनेमा रोड में स्थित शिव दल में पिछले कई वर्षों से महिलाओं के बीच सुहाग की सामग्री बांटने की परंपरा चली आ रही है. पूजा समिति के अध्यक्ष मनीष रंजन उर्फ मिंकू सिंह ने बताया कि इस बार अष्टमी से चूड़ी का वितरण किया जायेगा. अष्टमी और नवमी को विशेष रूप से महिलाओं के बीच प्रसाद के रूप में चूड़ी वितरित होगी. इसके लिए बारी मार्केट के दुकानदार जूही जेनरल स्टोर, रवि जेनरल आदि का सहयोग मिलता है. इसका रखना हो ध्यानयातायात जिला प्रशासन ने 23 अक्तूबर तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लाग दी है. खास कर पुरानी चौक रोड, समाहरणालय, सिनेमा रोड, चंद्रगोखुल रोड में बड़े वाहनों की नो इंट्री रहेगी. सुरक्षा पंडाल भ्रमण के दौरान सुरक्षा का ख्याल रखें. एक जागरूक नागरिक बनें. अफवाह के पीछे न भागें. जानें और समझें. सुरक्षा से संबंधित किसी भी तरह की सूचना पंडाल और तैनात पुलिसकर्मियों को दें. भाईचारा शहर में पूजा पंडालों को देखने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं. ऐसे में एकता और भाईचारे का पैगाम दें. जागरूकता और पहल से हमारी संस्कृति दूसरों के लिए प्रेरणा और कहानी बनेगी. प्रकृति की भक्ति सिनेमा रोड स्थित शिव दल में बनी मां की प्रतिमा भक्तों को प्रकृति से प्रेम करने और संरक्षण करने को प्रेरित कर रही है. मां दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी और भगवान गणेश व कार्तिकेय की प्रतिमा वनस्पति से निकलती हुई दरसायी गयी है. यहां प्रकृति के विनाश को रोकने का संदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें