पुराने दिनों को नहीं आने देगी भाजपा : मोदी जंगलराज वाले उन पुराने दिनों को याद कर आज भी सहम जा रही बिहार की जनता संवाददातापटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद से हाथ मिलाने वाले नीतीश कुमार लाख कोशिश कर लें भाजपा किसी भी कीमत पर पुराने दिनों को लौटने नहीं देगी. जंगलराज वाले उन पुराने दिनों को याद कर बिहार की जनता आज भी सहम जा रही हैं. सत्ता की लिप्सा में नीतीश कुमार भले उन पुराने दिनों को भूल कर लालू प्रसाद और कांग्रेस की गोद में चले गए हैं, मगर बिहार की जनता नहीं भूली है जब शो रूम से गाडि़या उठा ली जाती थी, अपहरण उद्योग बन गया था और अपराधी लक्जरी गाडि़यों से बंदूक की नाल बाहर निकाल कर दहशत फैलाते हुए घूमते थे. श्री मोदी ने कहा है कि जंगलराज के उन काले–भयावह दिनों को कोई बिहारी कैसे भूल सकता है जब सामूहिक नरसंहारों के अन्तहीन सिलसिला से पूरा देश शर्मसार था. शाम होने से पहले ही गांवों में सन्नाटा छा जाता था. 10 हजार से ज्यादा कारोबारियों, डॉक्टरों व इंजीनियरों को बिहार से पलायन करने के लिए विवश होना पड़ा था. फिरौती के लिए अपहरण उद्योग बन चुका था. सुबह निकला कोई व्यक्ति शाम में जब तक सुरक्षित घर नहीं पहुंचता था, परिवारवालों को चैन नहीं मिलती थी. बच्चों को स्कूल भेजने के बाद मां सलामती की मन्नतें मांगती रहती थी. नीतीश कुमार उन पुराने दिनों को लौटाने की बात कह रहे हैं जब बिहार की सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गई थीं. दूरियां किलोमीटर में नहीं घंटों में मापी जाती थीं. स्कूलों को बंद कर चरवाहा विद्यालय खोलवा दिए गए थे. कलम–किताब की जगह युवाओं के हाथों में लालटेन और लाठी थमा दिए गए थे. पूरा बिहार अंधकार में डूबा था. अपराध व गुंडागर्दी चरम पर था. जिसकी लाठी, उसकी भैंस वाली कहावत चरितार्थ हो रही थी. प्रदेश के बाहर ‘बिहारी’ कहलाना शर्म की बात थी, सो लोग अपनी पहचान छुपाने के लिए विवश थे. क्या उन्हीं पुराने दिनों को वे लौटाना चाहते हैं. श्री मोदी ने कहा है कि पांच साल तक जंगलराज की सहभागी रही कांग्र्रेस की सोनिया गांधी को यह कहने का कोई हक नहीं है कि पीएम बिहार की चिन्ता नहीं करें। सोनिया जी, दस वर्षों तक लगातार सत्ता में रहने के बावजूद आपने बिहार की चिन्ता नहीं की. जंगलराज के नायक लालू प्रसाद को साथ लेकर न केवल बिहार की जनता का अपमान किया बल्कि बिहार की हकमारी भी की। लालू प्रसाद को साथ लेकर अच्छे दिन नहीं लाये जा सकते है. परिवर्तन का मन बना चुकी बिहार की जनता दहशत व आतंक के उन पुराने दिनों को लौटने देने के लिए कतई तैयार नहीं है.
BREAKING NEWS
पुराने दिनों को नहीं आने देगी भाजपा : मोदी
पुराने दिनों को नहीं आने देगी भाजपा : मोदी जंगलराज वाले उन पुराने दिनों को याद कर आज भी सहम जा रही बिहार की जनता संवाददातापटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद से हाथ मिलाने वाले नीतीश कुमार लाख कोशिश कर लें भाजपा किसी भी कीमत पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement