9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो बच्चों को शक्षिति नहीं कर सके, वह बिहार को कैसे शक्षिति करेंगे

जो बच्चों को शिक्षित नहीं कर सके, वह बिहार को कैसे शिक्षित करेंगे चिराग पासवान ने लालू और महागठबंधन पर साधा निशाना कहा, बिहार की भविष्य निर्धारित करेगा चुनाव विकास का विजन केवल एनडीए के पास फोटो नं-9संवाददाता, कुचायकोट लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि जो अपने बच्चों को ठीक से शिक्षित नहीं […]

जो बच्चों को शिक्षित नहीं कर सके, वह बिहार को कैसे शिक्षित करेंगे चिराग पासवान ने लालू और महागठबंधन पर साधा निशाना कहा, बिहार की भविष्य निर्धारित करेगा चुनाव विकास का विजन केवल एनडीए के पास फोटो नं-9संवाददाता, कुचायकोट लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि जो अपने बच्चों को ठीक से शिक्षित नहीं कर सकते वे बिहार को क्या शिक्षित करेंगे. उन्हाेंने गंठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू जी लठबंधन की बात करते हैं और नीतीश जी कुरसी की. विकास की बात तो इन्हें याद ही नहीं. अब आप ही बताइए बिहार का विकास कौन करेगा. विकास का विजन अगर है, तो एनडीए के पास. चिराग कुचायकोट में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में 42 वर्ष कांग्रेस का, 15 वर्ष लालू जी का और 10 वर्ष नीतीश जी का शासन रहा, फिर भी विकास नहीं हुआ. अब पांच वर्ष वे क्यों मांग रहे हैं. फारबिसगंज में मुसलमानों की, बगहा में आदिवायों की और छपरा में एमडीएम से बच्चों की मौत हुई. पटना एयर पोर्ट पर जब किसी फौजी की लाश आती है, तो सरकार का एक भी नेता नहीं पहुंचता. हर तरफ सरकार की नकामी उजागर हुई है. कुरसी और परिवार के मोह में फंसे गंठबंधन के नेताओं ने बिहार को विकास के बजाय पिछड़ा, अति पिछड़ा तथा दलित एवं महादलित में बांटने का काम किया है. यह चुनाव बिहार का भविष्य निर्धारित करेगा. चिराग ने लोगों से लोजपा के उम्मीदवार काली प्रसाद पांडेय को जिताने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के शिवनाथ सिंह कुशवाहा एवं संचालक रवि प्रकाश त्रिपाठी ने की. मौके पर भाजपा के एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय, मार्कंडेय राय शर्मा, विनय कुमार दुबे आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें