22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू बिहार के लिए खुद भूत हैं : कुशवाहा

लालू बिहार के लिए खुद भूत हैं : कुशवाहालालू व पीएम ने विकास को मुद्दा नहीं बनने दियासंवाददाता,पटनाजन अधिकार पार्टी (लो) के चुनाव प्रचारअभियान समिति के संयोजक श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने बताया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद खुद बिहार के लिए भूत हैं. उन्होंने बिहार को भूत की स्थिति में पहुंचा दिया. अब सरसों और […]

लालू बिहार के लिए खुद भूत हैं : कुशवाहालालू व पीएम ने विकास को मुद्दा नहीं बनने दियासंवाददाता,पटनाजन अधिकार पार्टी (लो) के चुनाव प्रचारअभियान समिति के संयोजक श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने बताया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद खुद बिहार के लिए भूत हैं. उन्होंने बिहार को भूत की स्थिति में पहुंचा दिया. अब सरसों और पीला सरसों की बात कर रहे हैं. वहीं यह बात बता सकते हैं कि वह भूत हैं या भूत को झाड़नेवाले. उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव में जानबूझ कर विकास को मुद्दा नहीं बनने दिया. इससे दोनों को परेशानी दिखती है. कुशवाहा रविवार को जन आधिकार पार्टी के तीसरे, चौथे व पांचवें चरण के प्रत्याशियों की सूची जारी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने इस चुनाव में चारा चोर का परिचय दिया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में भाईचारा समाप्त करने का परिचय दिया. लालू प्रसाद की सभा में हंगामा पर कहा कि राजद में अधिकांश कार्यकर्ता नंगा है. ऐसे भी वहां पर चार ही नेता व कार्यकर्ता बचे हैं. लालू प्रसाद के परिवार के चार ही लोग स्टार प्रचारक हैं जिसमें लालू प्रसाद के अलावा राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव व तेज प्रताप यादव. दो हेलिकाॅप्टर में एक पर लालू प्रसाद, जबकि दूसरे पर उनके परिवार के सदस्य प्रचार करते हैं. न तो जगदानंद सिंह, रघुवंश प्रसाद सिंह व प्रभुनात सिंह को कहीं प्रचार में भेजा जाता है. लालू प्रसाद अपने आप को पार्टी मान बैठे हैं. उधर भाजपा ने इतने हेलिकाॅप्टर प्रचार में उतार दिया है जैसे लगता हो कि युद्ध का मैदान हो. उन्होंने तीन चरणों के अपने 67 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इस मौके पर पार्टी के महासचिव प्रेमचंद सिंह सहित अन्य नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें