रूट चार्ट पर ही निकलेगा दशहरा-मुहर्रम का जुलूस बिना लाइसेंस का नहीं निकलेगा मुहर्रम का जुलूसदुर्गापूजा समितियों को भी लेना होगा हार हाल में लाइसेंसआॅर्केस्ट्रा और अश्लील गीत बजाने पर जाना होगा जेल फोटो-23संवाददाता, गोपालगंजदुर्गापूजा और मुहर्रम को लेकर प्रशासन काफी सख्त हो गया है. दशहरा और मुहर्रम जुलूस पर प्रशासन की कड़ी नजर होगी. बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने पर प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा. रूट चार्ट के अनुरूप ही मुहर्रम और दशहरे का जुलूस निकाला जायेगा. सदर प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित प्रबुद्ध लोगों, दुर्गापूजा समिति, मुर्हरम समिति, शहर के आॅर्केस्ट्रा संचालकों तथा नगर पर्षद, मुखिया, बीडीसी सदस्यों के साथ बैठक करते हुए डीएम राहुल कुमार ने उक्त बातें कहीं. डीएम ने कहा कि अश्लील गीत बजाने पर पूजा समिति पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. वहीं, मांझा में माधव उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शांति समिति की बैठक कर डीएम एवं एसपी ने सौहार्दपूर्वक दशहरा व मुहर्रम मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल में किसी भी राजनीतिक दल का बगैर पोस्टर व प्रचार नहीं होनी चाहिए साथ ही किसी भी राजनीतिक दल के व्यक्ति द्वारा उद्घाटन आदि नहीं होना चाहिए. वहीं, 23 अक्तूबर को हार हाल में मूर्ति विसर्जित कर देनी है. वहीं, तजियादारों को निर्देश दिया कि लाइसेंस लेकर निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालें.
BREAKING NEWS
रूट चार्ट पर ही निकलेगा दशहरा-मुहर्रम का जुलूस
रूट चार्ट पर ही निकलेगा दशहरा-मुहर्रम का जुलूस बिना लाइसेंस का नहीं निकलेगा मुहर्रम का जुलूसदुर्गापूजा समितियों को भी लेना होगा हार हाल में लाइसेंसआॅर्केस्ट्रा और अश्लील गीत बजाने पर जाना होगा जेल फोटो-23संवाददाता, गोपालगंजदुर्गापूजा और मुहर्रम को लेकर प्रशासन काफी सख्त हो गया है. दशहरा और मुहर्रम जुलूस पर प्रशासन की कड़ी नजर होगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement