यहां सात निर्दलीय प्रत्याशी भी जातीय आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव में मतदाता भी एक-एक प्रत्याशी का आकलन कर रहे हैं. पार्टी पर नजर डालें, तो यहां महागंठबंधन के उम्मीवार के तौर पर मो नेमतुल्लाह चुनाव मैदान में हैं, तो एनडीए से भाजपा से रामप्रवेश राय उम्मीदवार हैं. इस बीच पूर्व सांसद अनिरूद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव ने चुनाव को और रोचक बना दिया है.
दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह को मैदान में उतारा है, जबकि बसपा से नेयाज अहमद, भारतीय कप्युनिष्ट पार्टी से मैनेजर सिंह, न्यू संस्कार पार्टी से अशोक प्रसाद, सर्वजन लोक तांत्रिक पार्टी से दिनेश कुमार, जनता दल राष्ट्रवादी से नासिफ हैदर, भारतीय बहुजन कांग्रेस से मंजू कुमारी, राजनैतिक विकल्प पार्टी से सत्यजीत पांडेय चुनाव लड़े रहे हैं, तो निर्दलीय छोटे लाल चौधरी, दुधनाथ सिंह, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, बाबू जान साईं, मुकेश राय, मंजूर खां, योगेंद्र भगत चुनाव में कमर कसे हुए हैं.