इतने में सुदूर ग्रामीण इलाकों से ड्राइवरी लाइसेंस बनाने पहुंचे युवा वहां आ गये. आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करने लगे. समाहरणालय परिसर में रखे गये बालू की मदद से आग पर काबू पाया गया. तब तक समाहरणालय के निर्वाचन शाखा, बाल विकास शाखा, राजस्व शाखा, परिवहन शाखा, एनआइसी सहित डीएम के कार्यालय कक्ष एवं गोपनीय शाखा में आग फैल गयी,
जिसमें दो दर्जन से अधिक पंखे और बल्ब जल गये. वहीं, एनआइसी में कंप्यूटर के कई पार्ट्स भी जल कर राख हो गये. अधिकारियों की टीम जब कार्यालय पहुंची, तो धीरे-धीरे सबकों दुरुस्त कर विद्युत आपूर्ति शुरू करायी गयी. शाम 4 बजे डीएम राहुल कुमार पहुंचे, तो उन्होंने समाहरणालय का जायजा लिया.

