29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाहरणालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

गोपालगंज : शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे शॉर्ट सर्किट से समाहरणालय में आग लग गयी. शॉर्ट सर्किट के कारण लगे ट्रांसफॉर्मर से ही तार धू-धू कर जलता रहा. आग की लपटें समाहरणालय में लगाये गये मेन बोर्ड में पहुंचीं, जहां लगभग बीस मिनट तक धू-धू कर जलता रहा. इस बीच समाहरणालय में मौजूद दो – […]

गोपालगंज : शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे शॉर्ट सर्किट से समाहरणालय में आग लग गयी. शॉर्ट सर्किट के कारण लगे ट्रांसफॉर्मर से ही तार धू-धू कर जलता रहा. आग की लपटें समाहरणालय में लगाये गये मेन बोर्ड में पहुंचीं, जहां लगभग बीस मिनट तक धू-धू कर जलता रहा. इस बीच समाहरणालय में मौजूद दो – चार होम गार्ड जवान ने शोर-गुल करना शुरू किया.

इतने में सुदूर ग्रामीण इलाकों से ड्राइवरी लाइसेंस बनाने पहुंचे युवा वहां आ गये. आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करने लगे. समाहरणालय परिसर में रखे गये बालू की मदद से आग पर काबू पाया गया. तब तक समाहरणालय के निर्वाचन शाखा, बाल विकास शाखा, राजस्व शाखा, परिवहन शाखा, एनआइसी सहित डीएम के कार्यालय कक्ष एवं गोपनीय शाखा में आग फैल गयी,

जिसमें दो दर्जन से अधिक पंखे और बल्ब जल गये. वहीं, एनआइसी में कंप्यूटर के कई पार्ट्स भी जल कर राख हो गये. अधिकारियों की टीम जब कार्यालय पहुंची, तो धीरे-धीरे सबकों दुरुस्त कर विद्युत आपूर्ति शुरू करायी गयी. शाम 4 बजे डीएम राहुल कुमार पहुंचे, तो उन्होंने समाहरणालय का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें