हथुआ/उचकागांव : के अनुसार, स्थानीय बाजार में नन्हे-मुन्हे बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. यह रैली हथुआ बाजार, मोतीपुर चिकटोली, टैक्सी स्टेंड, जलेबिया मोड़, थाना मोड़ आदि जगहों से गुजरी.
सारा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में निकली गयी रैली में डाॅ सबया सिद्दीकी, धर्मपाल यादव, हृदया पुरी, बच्चा खान, सुनील सिंह आदि ने बच्चों के अभिभावकों को मतदान करने के लिए जागरूक किया. हथुआ बीआरसी भवन से शिक्षकों ने बाइक रैली निकाली. मौके पर सीआरसीसी धर्मेंद्र सिंह, मिथिलेश तिवारी आदि बाइक पर सवार सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे. इसकी अध्यक्षता सुनील कुमार द्वुवेदी ने की. मौके पर अरविंद तिवारी, श्यामलाल यादव, संतोष तिवारी,भानुप्रताप सिंह, हृदया शर्मा, देवेंद्र मांझी आदि थे.