अभी भी विश्व क्रिकेट में सबसे सुरक्षित विकेटकीपर हैं धौनी : मोंगिया नयी दिल्ली. महेंद्र सिंह धौनी के मिडास टच खोने को लेकर हो रही आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए भारत के पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया ने कहा कि अभी भी वह दुनिया में सबसे सुरक्षित विकेटकीपर हैं और अगले साल होनेवाले टी-20 विश्व कप तक, तो उन्हें कप्तान रहना चाहिए. बतौर बल्लेबाज और कप्तान खराब फॉर्म के कारण आलोचना झेल रहे धौनी ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए बुधवार को इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 92 रनों की नाबाद पारी खेली. मोंगिया ने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कप्तान तभी अच्छा होगा, जब टीम अच्छी होगी. यदि टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है, तो आप कप्तान को कसूरवार ठहराना शुरू कर देते हैं. वह बेहतरीन खिलाड़ी है और उसकी 50 से अधिक की औसत इसकी गवाही देती है.’ उन्होंने कहा, ‘बतौर बल्लेबाज वह शानदार रहा है और कई साल से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. मुझे समझ में नहीं आता कि उसकी आलोचना क्यो हो रही है.’ पूर्व विकेटकीपर ने कहा, ‘एडम गिलक्रिस्ट के संन्यास लेने के बाद हमारे पास धौनी है, जो बेहतरीन है. दक्षिण अफ्रीका के क्विंटोन डिकॉक और एबी डिविलियर्स (टी-20 में) भी बेहतरीन है, लेकिन विश्व क्रिकेट में इस समय धौनी सबसे सुरक्षित विकेटकीपर हैं.’ मोंगिया ने यह भी कहा कि सीमित ओवरों की कप्तानी के लिए धौनी से बेहतर भारत में इस समय कोई नहीं है.
BREAKING NEWS
अभी भी वश्वि क्रिकेट में सबसे सुरक्षित विकेटकीपर हैं धौनी : मोंगिया
अभी भी विश्व क्रिकेट में सबसे सुरक्षित विकेटकीपर हैं धौनी : मोंगिया नयी दिल्ली. महेंद्र सिंह धौनी के मिडास टच खोने को लेकर हो रही आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए भारत के पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया ने कहा कि अभी भी वह दुनिया में सबसे सुरक्षित विकेटकीपर हैं और अगले साल होनेवाले टी-20 विश्व कप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement