जमीन पर पारा मिलिट्री, आसमान में एयरफोर्स जिले में 1727 बूथों पर होगा मतदानजरूरी सेवाओं को छोड़ कर अनावश्यक वाहन पर रोकफोटो-20गोपालगंज. विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए जिले में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. जमीन पर जहां पारा मेडिकल फोर्स निगहबानी करेगा, वहीं असमान में एयरफोर्स पहरा देगा. नक्सली इलाके में खास चौकसी बरती जायेगी. सभी मतदान केंद्रों पर सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. डीएम राहुल कुमार का उद्देश्य है कि लोग भयमुक्त होकर मतदान करे. इसके लिए हर स्तर पर आवश्यक तैयारी की जा रही है. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना तत्काल जिला कंट्रोल रूम व अन्य संबंधित पदाधिकारी को दें. कंट्रोल रूम के एक अन्य संबंधित पदाधिकारी को दें. कंट्रोल रूम के एक ही नंबर पर दस समानांतर फोन काम करेंगे. डीएम ने कहा कि मतदान के दिन आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर अनावश्यक रूप से वाहनों का परिचालन नहीं होगा. यदि कोई मतदाता बूथ तक अपने वाहन से आना चाहते हैं, तो उनके पास सही दस्तावेज व पर्याप्त कारण होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर वाहन को जब्त किया जा सकता है. उसमें सवार लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है. मतदान केंद्र- 1727 मतदान केंद्र भवन- 1275एक नजर में अर्धसैनिक बलों की तैनातीसीआपीएफ- 20 कंपनी – 1800 जवानबीएसएफ- 12 कंपनी- 1080 जवानआइटीबीपी- 05 कंपनी- 450 जवानएसएसबी – 14 कंपनी – 1260 जवानसीआइएसएफ- 09- कंपनी- 810 जवानआरपीएफ- 08- कंपनी – 720 जवानसैप- 05 कंपनी- 450 जवानकुल – 73 कंपनी – 6570 जवानएक नजर में जिले में पुलिस बलपुलिस अधिकारी- 584पुलिस के जवान- 1476होमगार्ड के जवान- 2285हवलदार भी बनेंगे अधिकारीचुनाव आयोग के निर्देश के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्थ को दुरुस्त करने के लिए जिला पुलिस के हवलदार को पुलिस अधिकारी के बराबर अधिकार दिया जायेगा, ताकि वे चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न करा सके. वैसे नक्सली इलाको में प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो अधिकारी और आठ जवान तैनात होंगे. इसके अलावा हेलीकाॅप्टर से पूरी गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. समान्य रूप से प्रत्येक मतदान केंद्र पर 1-4 के पुलिस बल तैनात होंगे. डीएसपी मुख्यालय नरेश चंद्र मिश्र ने बताया कि चुनाव में कहीं गड़बड़ी न हो इसके लिए खुफिया जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
BREAKING NEWS
जमीन पर पारा मिलट्रिी, आसमान में एयरफोर्स
जमीन पर पारा मिलिट्री, आसमान में एयरफोर्स जिले में 1727 बूथों पर होगा मतदानजरूरी सेवाओं को छोड़ कर अनावश्यक वाहन पर रोकफोटो-20गोपालगंज. विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए जिले में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. जमीन पर जहां पारा मेडिकल फोर्स निगहबानी करेगा, वहीं असमान में एयरफोर्स पहरा देगा. नक्सली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement