गोपालगंज : जिला पर्षद की जमीन पर अवैध निर्माण जारी है. विभाग इस पर रोक लगाने की बाट जोह रहा है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.
मामला महम्मदपुर थाने का है. उक्त मामले में एसडीओ के न्यायालय में 144 दर्ज कराते हुए कहा था गया कि महम्मदपुर में खेसरा संख्या 1191 में जिला पर्षद की जमीन है. उक्त जमीन पर कालीचरण प्रसाद द्वारा अवैध ढंग से मकान निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. 144 का मामला दर्ज होने के बाद भी जब उक्त जमीन पर अवैध निर्माण कार्य नहीं रुका,
तो आखिर में एसडीओ मृत्युंजय कुमार ने महम्मदपुर थाने को अविलंब निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आदेश दिया है. लेकिन, इस जमीन पर अब भी निर्माण कार्य जारी है तथा जिला पर्षद पुलिस की बाट जोह रहा है. इधर, इस मामले में महम्मदपुर के थानाध्यक्ष संतोष ने बताया कि आदेश मिला है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.