12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थ्योरी को समझने के बाद न्यूमेरिकल की करें प्रैक्टिस

पटना : जब तक थ्याेरी को नहीं समझेंगे तब तक किसी भी टॉपिक काे पूरी तरह से समझना कठिन होगा. इस कारण पहले थ्योरी को पूरी तरह से समझ ले, इसके बाद ही न्यूमेरिकल काे साॅल्व करें. अक्सर छात्रों को न्यूमेरिकल साल्व करने में प्राब्लम होती है. इसकी एक मात्र वजह है कि वो थ्योरी […]

पटना : जब तक थ्याेरी को नहीं समझेंगे तब तक किसी भी टॉपिक काे पूरी तरह से समझना कठिन होगा.

इस कारण पहले थ्योरी को पूरी तरह से समझ ले, इसके बाद ही न्यूमेरिकल काे साॅल्व करें. अक्सर छात्रों को न्यूमेरिकल साल्व करने में प्राब्लम होती है. इसकी एक मात्र वजह है कि वो थ्योरी को अच्छे से समझ नहीं पाते है और इससे न्यूमेरिकल बनाने में फंस जाते है.

यह तमाम सलाह मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक व भौतिकी विज्ञान के एक्सपर्ट आनंद जायसवाल के द्वारा रविवार को प्रभात खबर द्वारा आयोजित टेली काउंसेलिंग में दिया जा रहा था.

ज्वाइंट एंट्रांस एग्जामिनेशन (जेइइ) की तैयारी को लेकर आयोजित टेली काउंसेलिंग में कई फोन कॉल्स आये. एक घंटे के टेली काउंसेलिंग में पाठकों को सवालों के जवाब के साथ उन्हें तैयारी के कई टिप्स भी दिये गये.

जेइइ मेंस देना है. केमेस्ट्री अच्छा है, लेकिन फिजिक्स समझ में नहीं आता है. क्या करें. अभिलेख कुमार, पटना
जेइइ मेंस में कोई कट ऑफ नहीं होता है. इस कारण आपको हर विषय पर एक जैसे फोकस करना होगा.
जो सब्जेक्ट कमजोर लग रहा है, उस पर अधिक समय दे. फिजिक्स पर अधिक समय दे. अभी तो आपके पास छह महीने का समय है. सारे विषयों को सही कर सकते है.
जेइइ मेंस की तैयारी कैसे करें. अच्छे रैंक के लिए क्या करना चाहिए. विकास कुमार, पटना, सत्यम कुमार, महेंद्रू, पटना
जेइइ मेंस के लिए अभी आपके पास छह महीने का समय है. एक अपना रूटीन बना ले. जेइइ मेंस के वेबसाइट पर जाकर उसका सिलेबस पहले देखें. जेइइ मेंस के सिलेबस के अनुसार ही तैयारी करें.
रेगूलर प्रैक्टिस करें. 8 से 10 घंटे की पढ़ाई अभी से जरूरी हैं
थ्योरी तो समझ में आ जाता है, लेकिन न्यूमेरिकल साल्व करने में दिक्कतें होती है. क्या कर. संतोष कुमार, दरभंगा
जब तक थ्योरी समझ में नहीं आयेगा, तब तक न्यूमेरिकल साल्व करने में प्राब्लम होगी ही. हर चैप्टर के थ्योरी को अच्छे से पढ़ें. इसके बाद उसी चैप्टर से संबंधित न्यूमेरिकल साल्व करें.
मेरा बेटा अभी 9वीं में पढ़ रहा है. अभी से कैसे पढ़ाई करें जिससे जेइइ मेंस की तैयारी अभी से होने लगे. कामोद कुमार झा, महनार
अभी आपके बच्चे के पास तीन साल का समय है. अभी से उसे 10वीं में जो भी चैप्टर पढ़ रहा हो, उसे अच्छे से प्रैक्टिस करें. जेइइ मेंस में जो चैप्टर से प्रश्न आते है, उसका बेसिक शुरूआत 10वीं क्लास से ही हो जाता है. बस प्रश्नों के लेवल का अंतर होता है. अभी से फोकस करने से 12वीं में जाते-जाते 60 से 70 फीसदी तैयारी हो जायेगी.
प्लस टू का स्टूडेंट हूं. जेइइ मेंस के लिए अभी से रूटीन कैसे बनायें. तनहीन, जनदाहा, हाजीपुर
जेइइ मेंस की तैयारी के लिए दिसंबर तक सारे कोर्स को समाप्त कर ले. सिलेबस को दिसंबर तक पूरा कर ले. इसके बाद टेस्ट सीरिज में शामिल हो. अगर टेस्ट सीरिज नहीं दे पायें तो आप मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस कर सकते है. इससे तैयारी में काफी मदद मिलेगी.
जेइइ मेेंस की सिलेबस क्या अलग होता है. इसकी तैयारी के लिए अलग सिलेबस है क्या. दिलिप कुमार, विक्रमगंज, प्रत्युष कुमार, जहानाबाद
नहीं ऐसा नहीं है. 12वीं के सिलेबस के अनुसार ही है. एनसीइआरटी का जो सिलेबस आप पढ़ते है. वहीं जेइइ मेंस का भी सिलेबस है. बस प्रश्नों के लेबल अलग होता है. पहले एनसीइआरटी पढ़े. उसके बाद जेइइ मेेंस का सिलेबस देखें.
जेइइ मेंस का आवेदन फार्म कब तक निकलता है. अमरेश कुमार, पटना, साकेत कुमार, कंकड़बाग
जेइइ मेस का फार्म अक्तूबर में आता है. आवेदन ऑन लाइन ही होता है. आवेदन के लिए लगभग 15 दिनों का समय दिया जाता है.
कितने घंटे की पढ़ाई जेइइ मेंस के लिए करना सही होगा. तीजीव, पटना, प्रशांत, बेगूसराय
जेइइ मेंस के लिए अभी से 8 से 10 घंटे की पढ़ाई होनी चाहिए. दिसंबर के बाद टेस्ट सीरिज में शामिल हो. अभी से सप्ताह में एक दिन एक टेस्ट खुद का ले. परीक्षा के एक महीने पहले हर दिन टेस्ट ले.
फिजिक्स के अहम चैप्टर
एनर्जी मूवमेंट कांसेप्ट, रोटेशन, फर्स्ट लॉ थर्मा डायनामिक्स, वेब, वेब आप्टिक्स, मॉडर्न फिजिक्स, इलेक्ट्रिसिटी
एक्सपर्ट के टिप्स
हर प्राब्लम को खुद ही साल्व करने की कोशिश करें
साल्व करने से पहले थ्योरी को पढ़े
प्रश्नों के साल्व करने से पहले दिये गये एग्जाम्पल को साल्व करें. एग्जाम्पल बनाते समय उसके सोल्यूशन ना देंखें.
तीन घंटे प्रति विषय सेल्फ स्टड
मॉक टेस्ट पेपर की प्रैक्टिस करें
वीकली टेस्ट ले
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel