भारत के 69 वें स्वतंत्रता दिवस पर नगर पंचायत समेत पूरे प्रखंड में हर्षोल्लास से आजादी का पर्व मनाया गया़ गीधा दलित बस्ती में जिला प्रभारी मंत्री सह सहकारिता मंत्री जय कुमार सिंह, नगर पंचायत कोईलवर में मुख्य पार्षद सुंदरी देवी, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख वासंती देवी,
पुलिस निरीक्षक कार्यालय में इंस्पेक्टर रणधीर सिंह, कोईलवर थाने में संजय कुमार, चांदी थाना सुनील कुमार, सीडीपीओ कार्यालय में अनिता जायसवाल, पीएचसी में डॉ उमेश कुमार, शहीद कपिलदेव चौक में रामस्वरूप सिंह यादव, शहीद पुस्तकालय में डॉ बिजेंद्र कुमार, पैक्स कोईलवर में राजकुमार सिंह, टीएमबीएस विद्यालय डॉ मणि शंकर, सीआरपीएफ में कमांडेंट मिथिलेश कुमार, पीएनबी शाखा प्रबंधक संतोष कुमार, रेलवे स्टेशन विनोद कुमार, सोनभद्र विद्यालय में निदेशक संजय शर्मा, प्रसनैन विद्यालय में निदेशक रविकांत राय, ग्रामीण चिकित्सक समन्वय कार्यालय में डॉ अशरफ अली, डीएमपीएस विद्यालय में प्रधानाचार्य सुंदरम कुमार, मध्य विद्यालय, पचैना बाजार में अनवर अहमद, मध्य विद्यालय, फरहंगपुर में मुस्ताक मोहम्मद, टीबी सेंटोरियम विद्यालय में रामबली भारती, कायमनगर में मुखिया रवींद्र कुमार, धण्डीहा में नीतू सिंह, राजापुर में सुनीता देवी, दौलतपुर में नंद कुमार गुप्ता, बीरमपुर मुखिया समेत पूरे सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया़
बिहिया प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत, बिहिया स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों, निजी संस्थानों एवं प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया़ इस दौरान सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालय व विभिन्न निजी संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया़ इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय बिहिया में प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, नगर पंचायत में मुख्य पार्षद उर्मिला देवी, इंस्पेक्टर कार्यालय में सर्किल इंस्पेक्टर विनय राय, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य जेपी पांडेय,
यूनिवर्सल प्लस टू पब्लिक स्कूल में प्राचार्य नीरज कुमार सिंह, एचडी कॉलेज में प्राचार्य सुरेंद्र सिंह, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल, दावां में प्राचार्य अमर पांडेय, द रेडिएंट स्कूल, रुद्रनगर में डायरेक्टर कुमारी नूतन सिन्हा, महात्मा गांधी पुस्तकालय में सचिव राजीव कुमार, थाना कार्यालय में थानाध्यक्ष एसके दूबे व रदरफोर्ड इंग्लिश स्कूल में सचिव नवनीत रंजन ने झंडोत्तोलन किया़ इस दौरान विभिन्न निजी विद्यालयों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया़ झंडोत्तोलन को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया़ वहीं संदेश प्रतिनिधि के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख सुनीता सिंह, रेफरल अस्पताल में डॉ राजीव रंजन, व्यपार मंडल में राणा सिंह, विद्यानंद भवन में राजद नेता सुदेश्वर यादव,बाल विकास परियोजना में सीडीपीओ उषा, संदेश थाना में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अजिमाबाद थाना में श्यामदेव सिंह, किरकिरी पंचायत में मुखिया मो सजाद अनवर, उच्च विद्यालय, चिल्लहर में प्रभारी प्रध्यानाध्यापक अशोक कुमार पांडे, मध्य विद्यालय, नीरपुर जयराम सिंह, उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामासाढ श्रीरामजी प्रसाद, मध्य विद्यालय, बागा में चंद्रमा भगत, मध्य विद्यालय, फुलाडी में वेद प्रकाश श्याम वेदी, मध्य विद्यालय, संदेश में सहायक शिक्षक जितेंद्र कुमार पांडे सहित 11 पंचायतों में मुखिया द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. वहीं सहार प्रतिनिधि के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सहार प्रखंड मुख्यालय में झंडोत्तोलन प्रखंड प्रमुख रीभा देवी, भोर कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद्र जोशी, पशु चिकित्सालय में अंचलाधिकारी संजीव कुमार, मनरेगा कार्यालय में प्रोग्राम पदाधिकारी रजनीकांत सूरज, बीआरसी पर बीआरपी अनवर हसन जमाली, सहार थाने में थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश, चौरी थाने में थानाध्यक्ष अंजनी कुमार, कांग्रेस ऑफिस में प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण मुरारी, व्यापार मंडल में रामअनुग्रह सिंह सहित हर पंचायत कार्यालय पर मुखिया द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. वहीं चरपोखरी प्रतिनिधि के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर प्रखंड मुख्यालय में मुख्य समारोह का आयोजन कर झंडोत्तोलन किया गया.
जहां प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार, भोर कार्यालय में उप प्रमुख चंद्रमा राम, पीएसची में डॉ सुशील कुमार, शिक्षा कार्यालय बीइओ देवेंद्र बहादुर माथुर, थाना परिसर में थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ अर्चना सिंह ने झंडोत्तोलन किया. वहीं लाखा इंटर विद्यालय में हेड मास्टर रामनाथ राम, मध्य विद्यालय, चरपोखरी में निर्मल सिंह, चांद डिहरी में लाखा सिंह, डुमरिया में उपेंद्र सिंह, ज्ञान ज्योति शिक्षण संस्थान में निदेशक राम कुमार सिंह, पंचायत भवन ठाकुरी में मुखिया यशोदा देवी, सेमराव में रवींद्र सिंह, मलउर में त्रियोगी प्रसाद, पैक्स गोदाम, मुकुंदपुर में अध्यक्ष शिवजी सिंह और मलउर में हरेंद्र यादव ने तिरंगा फहराया. वहीं बड़हरा प्रतिनिधि के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ विजय कुमार मिश्र, शिक्षा विभाग में बीइओ मजिस्टर सिंह, प्राथमिक विद्यालय, धुसरिया में सहायक शिक्षक सरफुद्दीन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मटुकपुर में निर्मल सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, देवरथ में विनिता कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, छातरपूर्वी में मिथिलेश सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, फुंहा में गीता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय, चातर में मनोज कुमार सिंह, न्यू प्राथमिक विद्यालय, काजी चौक शिवकुमार सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, एकौना गंज में फैज अनवर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, एकौना घाट में विजय कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय, पदमिनिया में हृदय नंद प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया.
जगदीशपुर. प्रखंड क्षेत्र की सभी जगहों पर 69 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. सर्वप्रथम नगर स्थित वीर कुंवर सिंह किला परिसर में झंडोत्तोलन एसडीओ बालमुकुंद प्रसाद द्वारा किया गया. उसके बाद अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ बाल मुकुंद प्रसाद, डीएसपी कार्यालय में एएसपी राजेश कुमार, नगर पंचायत कार्यालय में उपमुख्य पार्षद सह प्रभारी मुख्य पार्षद कुंवर संजीत सिंह, अवर निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्रार गिरिश चंद्रा, तीन मूर्तियां पंचायत भवन में मुखिया सोनामती देवी, हरिगांव में मुखिया मनोज कुशवाहा, लल्लू सिंह महाविद्यालय दावा में मुखिया मो मुख्तार अंसारी, सर शिव सागर राम गुलाम राजकीय उच्च विद्यालय, हरिगांव में प्राचार्य तकी इमाम, स्वारथ साहु उच्च विद्यालय में प्राचार्य राज बली प्रसाद, आरदयाल आइटीआइ में राम दयाल सिंह, बार एसोसिएशन भवन में अध्यक्ष मुकुल प्रसाद द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. वहीं प्रखंड मुख्यालय, अंचल कार्यालय सहित अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में भी झंडोत्तोलन किया गया.
शाहपुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड और नगर पंचायत शाहपुर क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख वीणा देवी, नप कार्यालय में मुख्य पार्षद बबिता देवी, बाल विकास परियोजना कार्यालय में बीडीओ प्रशांत कुमार, बीआरसी में बीइओ राजेंद्र गुप्ता, रेफरल अस्पताल में प्रभारी डॉ अजय कुमार, शाहपुर थाने में थानाध्यक्ष बीपी यादव, करनामेपुर ओपी में प्रभारी अरबिंद कुमार तथा बहोरनपुर ओपी में प्रभारी अनिल कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया गया़
विद्यालय पर की जायेगी कार्रवाई
शाहपुऱ शाहपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, सोनकी में तिरंगा झंडा 16 अगस्त की सुबह तक फहरता रहा़ मामले की जानकारी ग्रामीणों द्वारा बीडीओ को दी गयी़ बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों के इस कार्य की जांच कर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी़