गोपालगंज . कोर्ट में मुकदमे की पैरवी कर लौट रहे युवक पर पहले से घात लगाये लोगों ने हमला कर दिया.
Advertisement
युवक पर किया रॉड से हमला, बाइक छीनी
गोपालगंज . कोर्ट में मुकदमे की पैरवी कर लौट रहे युवक पर पहले से घात लगाये लोगों ने हमला कर दिया. सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर रॉड और हॉकी से पीटा गया. लहूलुहान युवक जान की भीख मांगता रहा. कुछ लोगों ने उसकी बाइक लेकर फरार हो गये. मारपीट के दौरान एनएच-28 जाम हो गया. इस […]
सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर रॉड और हॉकी से पीटा गया. लहूलुहान युवक जान की भीख मांगता रहा. कुछ लोगों ने उसकी बाइक लेकर फरार हो गये. मारपीट के दौरान एनएच-28 जाम हो गया. इस बीच, भाजपा के एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय मौके पर पहुंच गये. एमएलसी ने काफी प्रयास किया, लेकिन लोगों ने घटना के विरोध में जाम नहीं हटाया.
एमएलसी ने पुलिस कप्तान नताशा गुड़िया को सूचना दी. बाद में इंस्पेक्टर संजीव कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायल को किसी तरह इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां इलाज के विलंब होने पर डॉक्टरों के साथ भी उग्र लोगों ने तू -तू, मैं -मैं किया. लोगों को देख डॉक्टर आनन -फानन में इलाज शुरू किये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के अमवा विजयपुर गांव के सलाउदीन अहमद कोर्ट से मुकदमा की पैरवी कर मंगलवार की शाम घर लौट रहे थे. तभी चंद्रा सिनेमा के पास नुरुलहोदा, जावेद, युसुफ, अरनाफ, दानिश समेत एक दर्जन हमलावरों ने मिल कर उसे पकड़ लिया और बेरहमी से दौड़ा -दौड़ा कर पीटने लगे.
वह जान की भीख मांगता रहा लेकिन कोई नहीं सूना, हालांकि इससे पहले भी इन लोगों के बीच तीन बार जानलेवा हमला आरोपितों के द्वारा किया जा चुका है. पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस इनके प्रभाव में आ कर कार्रवाई नहीं करती. जिसके कारण ये लोग जान लेने पर तुले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement