15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाईकर्मियों को पढ़ाया गया कर्त्तव्य निष्ठा का पाठ

-संवेदनशिलता और उन्मुखीकरण की दी गयी जानकारी -नगर पर्षद ने किया बैठक -सफाई कार्यक्रम को सफल बनाने का लिया संकल्प संवाददाता, गोपालगंजशहर में सफाई अभियान को धरातल पर उतारने के लिये नगर पर्षद ने कमर कस लिया है. इसके लिये सफाई कर्मियों को उनकी कर्त्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया गया. गौरतलब हैं कि शहर में […]

-संवेदनशिलता और उन्मुखीकरण की दी गयी जानकारी -नगर पर्षद ने किया बैठक -सफाई कार्यक्रम को सफल बनाने का लिया संकल्प संवाददाता, गोपालगंजशहर में सफाई अभियान को धरातल पर उतारने के लिये नगर पर्षद ने कमर कस लिया है. इसके लिये सफाई कर्मियों को उनकी कर्त्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया गया. गौरतलब हैं कि शहर में डोर टू डोर सफाई अभियान चलाना हैं. इसके लिये 64 लाख रुपये की राशि नगर पर्षद को उपलब्ध हैं. शहर को स्वच्छ बनाने एवं इस बहुउद्ेशीय योजना की धरातल पर उतारने के लिये मंगलवार को नप के सफाई कर्मियों की बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन एस एस बालिका विद्यालय के सभा भवन में किया गया. बैठक में नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने सरकार के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि शहर के सार्वजनिक स्थलों से लेकर डोर टू डोर सफाई करनी हैं और यह अनवरत रूप से जारी रहेगी. इसके लिये आवश्यकता हैं कि प्रत्येक कर्मी संवेदनशील स्थलों के सफाई के लिये मानव बल सृजन के उपाय भी सुझाएं. सफाई कर्मियों ने भी अपने विचार दिये तथा सभी ने मिल कर सफाई अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया. बैठक में नप के सभी सफाई कर्मी उपस्थित थे.शहर में कराया गया सफाई कार्य सफाई अभियान का शुभारंभ शहर में मंगलवार को कर दिया गया. थाना रोड से मौनिया चौक रोड में नप के सफाईकर्मियों ने नाला की उड़ाही की. वहीं मिंज स्टेडियम रोड में सफाई कार्य किया गया. मुख्य पार्षद संजु देवी ने कही कि सफाई कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें