संवाददाता, पंचदेवरीप्रखंड क्षेत्र में कुल 97 आंगनबाड़ी केंद्र है, जिसमंे 56 अंागनबाड़ी केंद्रों को आज तक भवन नसीब नहीं हुआ है. जिसके कारण उसका संचालन या तो खुले आसमान के नीचे होता है, या फिर किसी पेड़ के नीचे. इस व्यवस्था से आप खुद ही अंदाजा लगा सक ते है कि यहां नौनिहालों की पढ़ाई किस तरह होती है. शीतकाल में कड़ाके की ठंड हो या फिर गर्मी की तपीश इन सभी विषम परिस्थितियों को इन केंद्रों के मासूम बच्चे झेलने को विवश है. इनता ही नहीं 97 आंगनबाड़ी केंद्रों में से मात्र 44 केंद्रों पर ही चापाकल लगे है. जिनमें से चार खराब हो चुके है. अन्य 57 आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे पानी कहां पीते है, इसकी परवाह विभाग को नहीं है. बाल विकास परियोजना कार्यालय की स्थिति तो और भी बदतर है. आज भी इसका संचालन गंडक विभाग के जर्जर भवन मंे होता है.आंकड़े एक नजर में -कुल आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या -97भवनहीन केंद्रों की संख्या – 56चापाकल रहित केंद्रों की संख्या – 53शौचालय रहित केंद्र – 57सेविकाओं के रिक्त पद – 1सहायिकाओं के रिक्त पद – 5क्या कहते है अधिकारीस्थानीय स्तर से दूर होने वाली समस्याओं के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. अन्य समस्याओं की सूचना विभाग को दे दी गयी है. जल्द ही समाधान हो जायेगा. बैजू कुमार मिश्र, प्रभारी सीडीपीओ, पंचदेवरी
BREAKING NEWS
पंचदेवरी में 56 आंगनबाड़ी केंद्रों को नहीं मिला भवन
संवाददाता, पंचदेवरीप्रखंड क्षेत्र में कुल 97 आंगनबाड़ी केंद्र है, जिसमंे 56 अंागनबाड़ी केंद्रों को आज तक भवन नसीब नहीं हुआ है. जिसके कारण उसका संचालन या तो खुले आसमान के नीचे होता है, या फिर किसी पेड़ के नीचे. इस व्यवस्था से आप खुद ही अंदाजा लगा सक ते है कि यहां नौनिहालों की पढ़ाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement