गोपालगंज : एक ओर जहां ‘एसी स्कूल’ में पढ़ कर भी बच्चे अपने मजबूत भविष्य को नहीं गढ़ पाते हैं, वहीं दूसरी ओर सुविधाविहीन स्कूलों में बाधाओं को चीर बच्चों की शिक्षा की ललक हम-आप को राह दिखाती है.
जी हां, यह तसवीर गोपालगंज जिले के मांझा प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय,गुलाम हुसैन टोले की है, जहां टूटी झोंपड़ी में भी धूप-छांव व आंधी-पानी में जल रही है शिक्षा की लौ. इस विद्यालय की स्थापना 2008 में हुई है. इसमें 135 छात्र-छात्राएं हैं. इनकी पढ़ाई के लिए तीन शिक्षक हैं. अब तक भवन का निर्माण नहीं हो सका है.