गोपालगंज. साइबर अपराधियों ने शहर के सरेया मुहल्ले की निवासी पुनीता देवी के खाते से लॉटरी का लालच देकर पांच हजार रुपये ठग लिये. पीड़िता द्वारा साइबर थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार मंगलवार की शाम उसके मोबाइल पर एक लड़की ने कॉल कर बताया कि उसे लॉटरी लगी है. विश्वास में आकर महिला ने कॉल करने वाली के कहने पर अपने मोबाइल पर आये ओटीपी की जानकारी साझा कर दी. ओटीपी मिलते ही उसके खाते से पांच हजार रुपये की निकासी हो गयी. इसके बाद कॉल करने वाली ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

