गोपालगंज.
लेखन साहित्य गोपालगंज के तत्वावधान में एक भव्य साहित्योत्सव का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में यूट्यूबर अभिषेक गोस्वामी उपस्थित रहे. इस आयोजन में निर्णायक मंडल की भूमिका अवनीश त्रिपाठी और संसदीय वक्ता प्रकाश पांडेय ने निभायी. संस्था के संस्थापक दीपक पासवान ने जानकारी दी कि इस साहित्योत्सव में लगभग 50 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इसमें कविता, शायरी, कहानी, स्टैंड-अप कॉमेडी और गायन जैसी विधाओं के प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम का संचालन मनीष गोयल और प्रतिभा वर्मा द्वारा बेहद शानदार तरीके से किया गया. इस साहित्योत्सव में आराध्या श्रीवास्तव, अनुराग पांडेय, नैतिक, शुभम मिश्रा, किशन वर्णवाल और प्रिया चौबे जैसे प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
कार्यक्रम के प्रबंध निदेशक चंदन कुमार और मनीष पांडेय, संस्थापक दीपक पासवान और सह-संस्थापक समीर कुमार उपस्थित रहे. लेखन साहित्य के सदस्य अमन कुमार, शशि प्रताप सिंह, प्रिंस कुमार, दिनकर और काव्या ने भी सक्रिय भागीदारी निभायी. लेखन साहित्य की ओर से यह आयोजन युवाओं को साहित्य और संस्कृति के प्रति प्रेरित करने तथा उनकी प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

