24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बरौली में मंदिर की जमीन पर कब्जा करने को लेकर हंगामा बरौली : बरौली बाजार स्थित काली स्थान मंदिर की जमीन पर कब्जा करने को लेकर रविवार को तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी. बाजार के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मंदिर के पास पहुंच कर हंगामा करने लगे. स्थिति बिगड़ते देख बरौली थानाध्यक्ष दल बल […]

बरौली में मंदिर की जमीन पर कब्जा करने को लेकर हंगामा
बरौली : बरौली बाजार स्थित काली स्थान मंदिर की जमीन पर कब्जा करने को लेकर रविवार को तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी. बाजार के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मंदिर के पास पहुंच कर हंगामा करने लगे. स्थिति बिगड़ते देख बरौली थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये.
पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा कर किसी तरह से शांत कराया. ग्रामीण मंदिर की दस कट्ठा जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा रहे थे. सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी कमलांकात तिवारी कुछ लोगों के साथ रविवार की सुबह मंदिर की जमीन रजिस्ट्री कराने की बात कह कर कब्जा करने पहुंचे थे.
मंदिर की भूमि पर कब्जा करते देख पुजारी ने इसकी सूचना गांव वालों को दी. पुजारी की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष पहुंच गये. कब्जा कर रहे लोगों को ग्रामीणों ने खदेड़ डाला.
ग्रामीणों का कहना था कि मंदिर की जमीन दान में दी हुई है. फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर कब्जा करने की बात कही. उधर, स्थिति को शांत कराने पहुंचे थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने दोनों पक्ष के लोगों को बैठा कर मामले को शांत कराया. थानाध्यक्ष ने मंदिर की जमीन पर हक जताने वाले तथा पुजारी से कागजात की मांग की है. मंदिर के पास स्थिति को तनावपूर्ण देख देर शाम तक बरौली पुलिस कैंप कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें