फॉर्म भरने को विद्यालय में उमड़ी अभिभावकों की भीड़ फोटो न. 7संवाददाता. गोपालगंज केंद्रीय विद्यालय में छात्रों के नामांकन को लेकर अभिभावकों की भीड़ जुटने लगी है. नामांकन फॉर्म भरने के लिए छह जून अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. फॉर्म जमा करने को लेकर गुरुवार को विद्यालय परिसर में अभिभावक दोपहर तक जुटे रहे. सुबह दस बजे से 12 बजे तक फॉर्म जमा करने के लिए काउंटर पर अभिभावकों लंबी कतार लगी रही. कक्षा एक में नामांकन के लिए अभिभावकों से आवेदन फॉर्म लिए जा रहे हैं. नामांकन के लिए विद्यालय प्रशासन ने 11 मई से छह जून तक तिथि निर्धारित किया है. समयसीमा के अंदर फॉर्म जमा नहीं करनेवाले छात्रों का नामांकन नहीं हो सकता. नामांकन के लिए विद्यालय प्रशासन ने जन्म प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र तथा आवेदन के साथ छात्र का फोटो संलग्न करना अनिवार्य किया है. नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन लेना पड़ रहा है. आसान है ऑनलाइन फॉर्म लेनाकेंद्रीय विद्यालय में नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म लेना आसान है. विद्यालय की वेब साइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.केबीगोपालगंज.कॉम पर फॉर्म उपलब्ध है. फॉर्म पिं्रट करा कर विद्यालय के कार्यालय में छह जून तक जमा करना होगा. बोले प्राचार्य कक्षा एक में नामांकन के लिए छह जून तक फॉर्म भरा जायेगा. इसके बाद से नामांकन का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. केंद्रीय विद्यालय ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 22 जून को खुलेगाडॉ. वीएस मिश्रा,प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय, गोपालगंज
BREAKING NEWS
22 जून को खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, शुरू होगा नामांकन
फॉर्म भरने को विद्यालय में उमड़ी अभिभावकों की भीड़ फोटो न. 7संवाददाता. गोपालगंज केंद्रीय विद्यालय में छात्रों के नामांकन को लेकर अभिभावकों की भीड़ जुटने लगी है. नामांकन फॉर्म भरने के लिए छह जून अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. फॉर्म जमा करने को लेकर गुरुवार को विद्यालय परिसर में अभिभावक दोपहर तक जुटे रहे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement