चांदी बनारस लेकर जा रहे थे कारोबारीमीरगंज के चार कारोबारियों की गिरफ्तारी से हड़कंपआयकर विभाग से पुलिस ने मांगा इस मामले में सहयोगसंवाददाता, उचकागांव (गोपालगंज)मीरगंज पुलिस ने तस्करी कर बनारस से ले जाये जा रहे 16 किलो चांदी तथा छह लाख 56 हजार रुपये के साथ चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. कारोबारियों के पास चांदी का कोई कागजात नहीं होने से फिलहाल पुलिस उसे चोरी की मान कर कार्रवाई में जुट गयी है. पुलिस ने आयकर विभाग से भी इस मामले में सहयोग मांगा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की सुबह 9:30 बजे मीरगंज स्थित मरछिया चौक पर पुलिस ने जाल बिछा कर चार कारोबारियों को दबोच लिया. तलाशी के दौरान 12 किलो चांदी तथा चार लाख रुपये बरामद किये गये. ये लोग चांदी की तस्करी कर बनारस लेकर जा रहे थे. गिरफ्तार किये गये कारोबारी मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी माधो गांव के गोविंद कुमार सोनी की दुकान सोनार टोली में है, जबकि मीरगंज के ही रहनेवाले पवन कुमार सोनी, प्रहलाद कुमार सोनी, मुकेश कुमार सोनी पिछले कई वर्षों से बनारस में जेवरात के कारोबार में जुड़े हुए हैं. पुलिस का मानना है कि ये लोग लूट और चोरी का जेवर सस्ते मूल्य पर खरीद कर उसे गला कर जेवर बना कर बेचने का कारोबार करते हैं. गिरफ्तार चारों कारोबारियों से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है. पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिरों से मिली सूचना पर मीरगंज के थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कार्रवाई की. पुलिस इस कारोबार के नेटवर्क को खंगाल रही है. आयकर विभाग को रिपोर्ट भेजी गयी है. वे अपने स्तर से भी कार्रवाई करेंगे.
BREAKING NEWS
मीरगंज में 4.56 लाख नकद व 16 किलो चांदी के साथ चार गिरफ्तार (गोपालगंज पेज वन)
चांदी बनारस लेकर जा रहे थे कारोबारीमीरगंज के चार कारोबारियों की गिरफ्तारी से हड़कंपआयकर विभाग से पुलिस ने मांगा इस मामले में सहयोगसंवाददाता, उचकागांव (गोपालगंज)मीरगंज पुलिस ने तस्करी कर बनारस से ले जाये जा रहे 16 किलो चांदी तथा छह लाख 56 हजार रुपये के साथ चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. कारोबारियों के पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement