12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेल्फ स्टडी के सहारे लहराया सफलता का परचम

-इंटर आर्ट्स में पीछे नहीं रहे बेटे-बेटियां -रिजल्ट देख खिल गये सभी के चेहरे -90 फीसदी छात्र-छात्राएं रहे सफल संवाददाता, गोपालगंजन कोचिंग न ट्यूशन और न स्कूल-कॉलेज में क्रमबद्ध पढ़ाई, बल्कि सेल्फ स्टडी के सहारे इंटर आर्ट्स के छात्र-छात्राओं ने न सिर्फ अपनी लगन का कड़ी मेहनत का परिचय दिया है, बल्कि सफलता का परचम […]

-इंटर आर्ट्स में पीछे नहीं रहे बेटे-बेटियां -रिजल्ट देख खिल गये सभी के चेहरे -90 फीसदी छात्र-छात्राएं रहे सफल संवाददाता, गोपालगंजन कोचिंग न ट्यूशन और न स्कूल-कॉलेज में क्रमबद्ध पढ़ाई, बल्कि सेल्फ स्टडी के सहारे इंटर आर्ट्स के छात्र-छात्राओं ने न सिर्फ अपनी लगन का कड़ी मेहनत का परिचय दिया है, बल्कि सफलता का परचम भी लहराया है. शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षाफल घोषित कर दिया गया. इस बार जिले के छात्र-छात्राओं ने सफलता के विगत दो-तीन वर्षों के रेकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है तथा जिले के 90 फीसदी छात्र-छात्राओं ने ाफलता अर्जित की है. इन सफल छात्र-छात्राओं में प्रथम और द्वितीय श्रेणी से पास करनेवालों की संख्या सर्वाधिक है. गौरतलब है कि जिले में शहर से लेकर गांव तक साइंस विषयों के लिए कोचिंग की व्यवस्था तो है, लेकिन आर्ट्स विषय के लिए न तो कोचिंग की व्यवस्था है और न ही ट्यूशन की. फिर भी अंक अर्जित करने की होड़ में इंटर आर्ट्स में बेटे-बेटियां पीछे नहीं रहे है, बल्कि सम्मानजनक अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा को सिद्ध किया है. देर शाम तक रिजल्ट जानने के लिए साइबर कैफे में भीड़ थी. एक नजर में आर्ट्स के परीक्षार्थी व परिणाम कुल परीक्षार्थी – 10970 सफल परीक्षार्थी – 9905सफलता का प्रतिशत – 90.4

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel