उचकागांव. बिहार के साथ-साथ पूरे इलाके क ा विक ास होगा. इसके लिए सरक ार कृतसंकल्प है. मीरगंज नगर पंचायत की सड़कों व नालों को बेहतर ढंग से बनाया जायेगा. जनता को पानी के निकासी क ी समस्या नहीं होगी. उक्त बातें हथुआ के विधायक जदयू सचेतक रामसेवक सिंह ने कहीं. श्री सिंह ने मीरगंज नगर पंचायत भवन की चहारदीवारी का उद्घाटन किया.
वहीं, उद्घाटन के बाद श्री सिंह ने नगर पंचायत में शुरू हुई 58 लाख की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. विधायक ने कहा कि जर्जर पुस्तकालय भवन तथा वाचनालय क ा दोमंजिला भवन भी बनवाया जायेगा. वे डीसीएलआर सह नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नुरुल एन से बात कर बीआरजीएफ, 13 वित्त आयोग, समग्र विकास योजना आदि कार्यों पर विधिवत चर्चा की. मैाके पर नगर पंचायत के अध्यक्ष विंध्याचल कुमार, उपाध्यक्ष आनंद कुमार यादव, मोहन जी आदि मौजूद थे.