अब एसएमएस से प्रतिदिन देनी होगी जानकारीनिर्धारित समयसीमा में निबटाएं आरटीपीएस के मामलेकाल बाधित होने की स्थिति में होगी कार्रवाईसंवाददाता, गोपालगंजआरटीपीएस में लंबित आवेदनों के मामलों में डीएम सख्त हो गये हैं. जिले के सभी बीडीओ के साथ आरटीपीएस की समीक्षा की गयी. इस दौरान बड़े पैमाने पर काल बाधित आवेदनों की संख्या को देख कर नाराजगी जतायी गयी. बीडीओ व सीओ को निर्धारित समयसीमा में आरटीपीएस के मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. किसी भी स्थिति में आवेदनों की निर्धारित समयसीमा के अंतर ही निबटारा होना चाहिए. समय पर कार्रवाई नहीं पूरा होने के मामलों में अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने एवं सीओ को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि काल बाधित आवेदनों का निबटारा करते हुए प्रतिदिन 4.30 बजे अपराह्न एसएमएस के माध्यम से अपने वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को सूचित करें. ऐसा नहीं किये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, आइटी मैनेजर के द्वारा सही पर्यवेक्षण नहीं किये जाने को लेकर नाराजगी जतायी गयी. डीएम के कड़े रुख से आरटीपीएस पर जमा आवेदनों के निबटारे में तेजी आने की उम्मीद जतायी जा रही है. क्या कहते हैं डीएमआरटीपीएस के लंबित मामलों को शीघ्र निबटाने का निर्देश सभी बीडीओ व सीओ को दिया गया है, ताकि इस काम में तेजी लायी जा सके. इस काम में कोताही बरतनेवाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. कृष्ण मोहन
BREAKING NEWS
आरटीपीएस के लंबित मामलों पर डीएम सख्त
अब एसएमएस से प्रतिदिन देनी होगी जानकारीनिर्धारित समयसीमा में निबटाएं आरटीपीएस के मामलेकाल बाधित होने की स्थिति में होगी कार्रवाईसंवाददाता, गोपालगंजआरटीपीएस में लंबित आवेदनों के मामलों में डीएम सख्त हो गये हैं. जिले के सभी बीडीओ के साथ आरटीपीएस की समीक्षा की गयी. इस दौरान बड़े पैमाने पर काल बाधित आवेदनों की संख्या को देख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement