गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम द्वारा बलथरी चेकपोस्ट के समीप बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गयी. विभिन्न 19 मामलों में जब्त की गयी कुल 4,497 लीटर देसी एवं विदेशी शराब को जेसीबी मशीन से विनष्ट किया गया. इस पूरी कार्रवाई का वीडियो ग्राफिक भी तैयार कराया गया, ताकि प्रक्रिया की पारदर्शिता बनी रहे. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि उत्पाद विभाग द्वारा जब्त की गयी शराब को न्यायालय से आदेश प्राप्त होने के बाद नियमानुसार विनष्टीकरण किया गया है. इस दौरान सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब तस्करी और अवैध शराब के कारोबार पर सख्त रोक लगाने के लिए विभाग की टीम लगातार छापेमारी, वाहन जांच और सर्च अभियान चला रही है. इस कार्रवाई के दौरान मौके पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट मौजूद रहे. साथ ही उत्पाद विभाग के अधिकारी और कर्मी भी पूरी प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहे, ताकि कार्रवाई निष्पक्ष और विधि-सम्मत तरीके से संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

