-सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ करेंगे कैंप -अधिकारी करेंगे क्षेत्र भ्रमण -अनुपस्थित रहेंगृे बीएलओ, तो होगी कार्रवाई फोटो नं-15,16संवाददाता, गोपालगंज युवाओं को मतदाता बनने का सुनहरा मौका है. रविवार को अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर बीएलओ से प्रपत्र छह लेकर उस पर अपना फोटो लगाएं. फॉर्म को भरें, उस पर अपना हस्ताक्षर करें. साथ ही उम्र 18 वर्ष होने के प्रमाणपत्र की छायाप्रति संलग्न करते हुए अपने बीएलओ को सौंप दंे. बीएलओ आप का नाम मतदाता सूची में जोड़ कर आपको मतदाता बना देगा. इसके बाद आप जनप्रतिनिधि के चुनाव में अपने वोट का प्रयोग कर सकते हैं. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया है, जहां पर बीएलओ फॉर्म को जमा करेंगे. डीडीसी सुनील कुमार ने विशेष कैंप के आयोजन को लेकर सभी प्रखंडों के बीडीओ के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ को बीडीओ ने फोन कर जानकारी ले कि वे निश्चित रूप से मतदान केंद्रों पर मौजूद होकर बीएलओ कार्य करेंगे. वहीं, पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विशेष कैंप के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करें. किसी भी मतदान केंद्र पर बीएलओ अनुपस्थित पाये जाते हैं, तो उन पर कार्रवाई भी की जायेगी. उपविकास आयुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में अनुपस्थित बीएलओ को बख्शा नहीं जायेगा. बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, उपनिर्वाचन पदाधिकारी शाहजहां, एपीओ सीमा गुप्ता, कुमकुम श्रीवास्तव, बीडीओ दृष्टि पाठक, मनोज कुमार पडि़त, बैजू कुमार मिश्रा, कुमार प्रशांत सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ मौजूद थे.
BREAKING NEWS
युवाओं के लिए सुनहरा मौका, आज बनें मतदाता
-सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ करेंगे कैंप -अधिकारी करेंगे क्षेत्र भ्रमण -अनुपस्थित रहेंगृे बीएलओ, तो होगी कार्रवाई फोटो नं-15,16संवाददाता, गोपालगंज युवाओं को मतदाता बनने का सुनहरा मौका है. रविवार को अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर बीएलओ से प्रपत्र छह लेकर उस पर अपना फोटो लगाएं. फॉर्म को भरें, उस पर अपना हस्ताक्षर करें. साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement