गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 441 लीटर देसी शराब बरामद की है. इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो को भी जब्त किया गया है. हालांकि कार्रवाई के दौरान तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार, कुचायकोट थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिंदवलिया जाने वाले मोड़ के पास एक वाहन में भारी मात्रा में देसी शराब की खेप लायी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बताये गये स्थान पर घेराबंदी कर वाहन जांच शुरू की. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस द्वारा जब स्कॉर्पियो की तलाशी ली गयी, तो उसमें से कुल 441 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. इसके बाद शराब और वाहन को विधिवत जब्त कर लिया गया. पुलिस का मानना है कि तस्कर अंधेरे और मौके का फायदा उठाकर फरार हुआ है. इस संबंध में कुचायकोट थाने में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फरार तस्कर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने बताया कि शराब तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

