साइबर अपराधियों की कार व पांच एटीएम कार्ड बरामद
कुचायकोट थाने के सासामुसा बाजार में पुलिस की कार्रवाई एटीएम में बुजुर्ग की कार्ड से हेराफेरी करने पहुंचे थे अपराधी हरियाणा नंबर की मिली कार, आपत्तिजनक सामान भी मिले फोटो न. 22 सासामुसा. कुचायकोट थाने के सासामुसा बाजार स्थित एसबीआइ की एटीएम से बुजुर्ग का कार्ड लेकर हेराफेरी करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने […]
कुचायकोट थाने के सासामुसा बाजार में पुलिस की कार्रवाई एटीएम में बुजुर्ग की कार्ड से हेराफेरी करने पहुंचे थे अपराधी हरियाणा नंबर की मिली कार, आपत्तिजनक सामान भी मिले फोटो न. 22 सासामुसा. कुचायकोट थाने के सासामुसा बाजार स्थित एसबीआइ की एटीएम से बुजुर्ग का कार्ड लेकर हेराफेरी करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार समेत पांच एटीएम कार्ड को बरामद किया है. कार पर सवार साइबर अपराधी पुलिस को देख सामान छोड़ कर फरार हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से कुचायकोट पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की शाम एक बुजुर्ग एटीएम से पैसा निकालने के लिए पहुंचा. इसी बीच साइबर अपराधी भी एटीएम सेंटर में घुस गये. बुजुर्ग ग्राहक की मदद करने की बात कह कर उसने एटीएम कार्ड ले लिया. हेराफेरी करने के दौरान बुजुर्ग ने शोर मचा दी. आसपास के लोगों ने अपराधियों को घेर लिया. इस बीच कुचायकोट थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस को देख साइबर अपराधी वाहन और बैग छोड़ कर भाग निकले. पुलिस ने एक कार और विभिन्न बैंकों के पांच एटीएम कार्ड को बरामद कर लिया. वाहन से बैग में कपड़ा और अन्य आपत्तिजनक सामान भी मिले हंै. सीसीटीवी फुटेज से होगी पहचान वाहन और एटीएम कार्ड छोड़ कर भाग निकले साइबर अपराधियों की पहचान अब एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे से होगी. घटना की जांच कर रही पुलिस टीम फुटेज को खंगालने की तैयारी में जुट गयी है. पुलिस अधिकारी का मानना है कि एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद फुटेज के आधार पर साइबर अपराधियों की पहचान की जा सकती है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










