10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर! सीडीपीओ लेती हैं 16 सौ रुपये प्रतिमाह रिश्वत

जांच में पहुंचे एसी के समक्ष सेविकाओं ने खोली पोलसीडीपीओ के सामने सेविकाओं ने दर्ज कराया बयानपहले भी जांच के दौरान पायी गयी थी बड़े पैमाने पर धांधलीडीएम ने समाज कल्याण विभाग से की थी कार्रवाई की अनुशंसाफोटो-24संवाददाता, कुचायकोटहुजूर! सीडीपीओ प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र से 16 सौ रुपये प्रतिमाह रिश्वत लेती हैं. रिश्वत नहीं देनेवाले आंगनबाड़ी […]

जांच में पहुंचे एसी के समक्ष सेविकाओं ने खोली पोलसीडीपीओ के सामने सेविकाओं ने दर्ज कराया बयानपहले भी जांच के दौरान पायी गयी थी बड़े पैमाने पर धांधलीडीएम ने समाज कल्याण विभाग से की थी कार्रवाई की अनुशंसाफोटो-24संवाददाता, कुचायकोटहुजूर! सीडीपीओ प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र से 16 सौ रुपये प्रतिमाह रिश्वत लेती हैं. रिश्वत नहीं देनेवाले आंगनबाड़ी केंद्र को जांच कर फर्जी रिपोर्ट देकर फंसाने का भय दिखाती हैं. कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय पर सीडीपीओ विभा कुमारी पर लगे रिश्वत प्रकरण की जांच करने पहुंचे अपर समाहर्ता जय नारायण झा के समक्ष सेविकाओं ने रिश्वत की पोल खोल दी. सेविकाओं ने कहा कि सीडीपीओ ने कई लोगों को बिचौलिये के रूप में रखा है, जो सेविका पर रोब दिखा कर वसूलते हंै. जांच के दौरान मौके पर सीडीपीओ भी मौजूद थी. अपर समाहर्ता ने एक – एक आंगनबाड़ी सेविका के बयान को कलमबंद किया तथा उन्हें कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया. ध्यान रहे कि गत 4 दिसंबर, 2013 को डीएम कृष्ण मोहन ने कुचायकोट प्रखंड की विशेष जांच करायी थी, जिसमें अपर समाहर्ता विभागीय जांच ने सासामुसा तथा बखरी पंचायतों की जांच की. इस दौरान सेविका ने आरोप लगाया था कि 16 सौ रुपया प्रतिमाह उनसे पोषाहार के रजिस्टर के सत्यापन के नाम पर लिया जाता है. जांच रिपोर्ट आने के बाद डीएम ने समाज कल्याण विभाग को रिपोर्ट भेजते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की थी. इस संबंध में सीडीपीओ विभा कुमारी ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर धांधली की कार्रवाई की गयी है, उन्हीं लोगों के द्वारा एक साजिश कर आरोप लगा कर बदनाम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें