29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तो मान जाइए गुरुजी

गोपालगंज : गुरुजी अब तो मान जाइए. हमारा क्या दोष है कि हमारे भविष्य को चौपट कर रहे हैं. वेतन की मांग को लेकर मेरे भविष्य के साथ क्यों खेला जा रहा है. नये सत्र में स्कूलों का ताला अब तक नहीं खुला है. स्कूल में ताला बंद कर गुरुजी वेतनमान की मांग को लेकर […]

गोपालगंज : गुरुजी अब तो मान जाइए. हमारा क्या दोष है कि हमारे भविष्य को चौपट कर रहे हैं. वेतन की मांग को लेकर मेरे भविष्य के साथ क्यों खेला जा रहा है. नये सत्र में स्कूलों का ताला अब तक नहीं खुला है. स्कूल में ताला बंद कर गुरुजी वेतनमान की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं.
अब छात्रों को भी अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है. छात्रों का कैसे सिलेबस पूरा होगा, यह चिंता उनके माथे पर देखी जा रही है. अब तो 11 जून से गरमी की छुट्टी हो जायेगी. कुछ स्कूल खोलने का प्रयास हुआ, तो उसे हड़ताली शिक्षकों ने जबरन बंद करा दिया. गुरुजी लोग जो खुद को हड़ताल में नहीं बता रहे हैं वे घर पर बैठे ही हाजिरी बना रहे हैं.
गुरुजी को छात्रों के भविष्य की कोई परवाह नहीं है. अपनी मांग को मनवाने के लिए छह लाख 88 हजार 990 छात्रों का भविष्य को दावं पर लगा दिया गया है. स्कूल बंद होने के कारण किताब भी नहीं मिली है कि घर पर बैठ कर तैयारी कर सकें. सर्व शिक्षा अभियान की तरफ से वर्ग एक से आठ तक के बच्चों को बिहार टेस्ट बुक की किताब नि:शुल्क दी जाती है.
ऐसे में छात्रों के पास न तो किताब है और न ही पढ़ाने के लिए गुरुजी को मौका है. ऐसे में छात्रों का सिलेबस कैसे पूरा होगा.
हड़ताल समाप्त होने के बाद सदर अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़
हड़ताल खत्म होने के बाद बड़ी उम्मीद के साथ बड़ी संख्या में मरीज सदर अस्पताल पहुंचे. ओपीडी से इमरजेंसी वार्ड तक मरीजों की भीड़ देखी गयी. लेकिन, मरीजों की परेशानी से बेपरवाह डॉक्टरों की लेटलतीफी सोमवार को भी देखी गयी. तीन डॉक्टर जहां देर से अस्पताल पहुंचे, वहीं दो डॉक्टर ड्यूटी से गायब रहे. सीएस ने लेट से आनेवाले डॉक्टरों को फटकार लगायी है.
गोपालगंज : दो दिनों की हड़ताल के बाद सदर अस्पताल की व्यवस्था पटरी पर लौटी. मरीजों की भीड़ दिन भर उमड़ी रही. सोमवार को तीन डॉक्टर जहां लेट से पहुंचे, वहीं कुछ डॉक्टर ड्यूटी से गायब रहे.
सिविल सजर्न ने लेट से आनेवाले डॉक्टरों को फटकार लगायी. इमरजेंसी से लेकर ओपीडी तक मरीजों की भीड़ उमड़ी रही.गौरतलब है कि शुक्रवार से रविवार की दोपहर तक डॉक्टरों की हड़ताल के कारण चिकित्सा सुविधा ध्वस्त हो गयी थी. दिन के एक बजे ओपीडी के कई विभागों में इलाज चल रहा है.
मानिकपुर की शोभा देवी पुरजा लिये खड़ी हैं. इनको डॉ विकास गुप्ता से इलाज की जरूरत है. डॉक्टर साहब की कुरसी खाली है. घंटों बाद वह घर लौट गयीं. मौजूद गार्ड ने बताया कि डॉक्टर साहब आये तो थे, लेकिन, कहीं चले गये हैं.
गायब थीं महिला डॉक्टर
सदर अस्पताल के ओपीडी में महिला वार्ड में एक दर्जन महिलाएं इलाज के लिए डॉक्टर का इंतजार करती रहीं. यहां डॉक्टर सारिका की ड्यूटी थी. ये कक्ष से गायब थीं. वहीं, उपस्थित सहायकों ने बताया कि डॉक्टर थीं, कहीं गयी हैं.
लोगों में इनके गायब रहने का दर्द था. इस संबंध में सिविल सजर्न डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने कहा कि डॉक्टर और सहायकों की ड्यूटी पर कड़ी नजर है. लेट आये डॉक्टरों को फटकार लगायी गयी है. दो डॉक्टरों के ड्यूटी पर नहीं रहने की सूचना है. अब सीसीटीवी से प्रत्येक का कार्यकलाप खंगाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें