7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्म को चरित्र में उतरना होगा : शंकराचार्य

ग्रहों की कक्षा में परिवर्तन से आ रही है विपदा : डॉ अखिलानंदफोटो-31संवाददाता, कुचायकोट/ गोपालगंजकेवल धार्मिक आयोजन करने से धर्म की रक्षा नहीं होगी. धर्म को अपने चरित्र तथा स्वभाव में उतारना होगा. तभी धर्म के हिसाब से कर्म तथा समाज की रक्षा हो सकेगी. उक्त बातें कुचायकोट प्रखंड के सिपाया टोला में शिव प्राणप्रतिष्ठा […]

ग्रहों की कक्षा में परिवर्तन से आ रही है विपदा : डॉ अखिलानंदफोटो-31संवाददाता, कुचायकोट/ गोपालगंजकेवल धार्मिक आयोजन करने से धर्म की रक्षा नहीं होगी. धर्म को अपने चरित्र तथा स्वभाव में उतारना होगा. तभी धर्म के हिसाब से कर्म तथा समाज की रक्षा हो सकेगी. उक्त बातें कुचायकोट प्रखंड के सिपाया टोला में शिव प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ समारोह का संबोधित करते हुए जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी महेशाश्रय जी महाराज ने कहीं. उन्होंने कहा कि मठों-मंदिरों में जाकर साधु – संतों के पैर छूनेवाले लोग पहले अपने माता-पिता का पैरा छू कर आशीर्वाद लें. घर में कोई शुभ कार्य करने से पहले घर के लोगों से परामर्श लंे, तब जाकर कल्याण होगा. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण अगर मांस-मछली छोड़ दे, तो तब जाकर धर्म की रक्षा होगी. जब धर्म बचेगा तब भगवान प्रसन्न रहेंगे. तब कोई भूकंप नहीं आयेगा. प्राकृतिक आपदाओं पर विराम लगेगा. यज्ञ समारोह में डॉ अखिलानंद शास्त्री ने कहा कि धरती पर हो रहे विभिन्न प्रकार के अत्याचार, दुराचार एवं कदाचार से ग्रहों की चाल में परिवर्तन हो रहा है. ग्रह कक्षा कक्ष में हो रहे परिवर्तन के कारण यह विपदा आ रही है. शंकराचार्य महेशाश्रयजी महाराज का स्वागत यसाचार्य डॉ पंकज शुक्ला ने किया. मंच का संचालन भाजपा नेता पूर्व प्रमुख रविप्रकाश मणि त्रिपाठी ने किया. इस अवसर पर विद्वत परिषद के मंजीत त्रिपाठी नागवाली तेकारी, हरेंद्र दुबे, सुरेंद्र दुबे, त्रिभूवन चौबे, शिवशंकर चौबे, बड़कू तिवारी, डॉ संजय सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें