13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभिन्न थाना क्षेत्रों से 406 लीटर शराब की गयी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

गोपालगंज. बिहार में लागू शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए उत्पाद विभाग लगातार अभियान चला रहा है.

गोपालगंज. बिहार में लागू शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए उत्पाद विभाग लगातार अभियान चला रहा है. इसी क्रम में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उत्पाद विभाग की टीम ने एक के बाद एक तीन बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 406 लीटर विदेशी व देसी शराब बरामद की है. इन कार्रवाइयों में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए व्यापक सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पहली कार्रवाई कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित भटवा ओवरब्रिज के समीप की गयी, जहां वाहन जांच के दौरान एक फोर्ड कार से 208 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. मौके से हरियाणा के सोनीपत जिला अंतर्गत गोहाना थाना क्षेत्र के गोहाना गांव के निवासी सतनारायण का पुत्र साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया. उत्पाद विभाग के अनुसार यह शराब हरियाणा से बिहार में खपाने के उद्देश्य से लायी जा रही थी. दूसरी कार्रवाई हथुआ थाना क्षेत्र के एकडेंगा चेकपोस्ट के पास की गयी. यहां वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार से नौ लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्कर नगर थाना क्षेत्र के राजोखर बांध निवासी सूर्यदेव सहनी का पुत्र शंभू सहनी है. पूछताछ में उसने शराब की सप्लाइ यूपी से होने की जानकारी दी. तीसरी बड़ी कार्रवाई में उत्पाद टीम ने टाटा सफारी वाहन से 189 लीटर देसी शराब बरामद की. तस्कर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel