21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन जगहों से 40 लीटर शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

गोपालगंज. बिहार में शराबबंदी के बीच उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये गये वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की.

गोपालगंज. बिहार में शराबबंदी के बीच उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये गये वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की. इस दौरान कुल तीन अलग-अलग स्थानों से करीब 40 लीटर विदेशी और देसी शराब बरामद की गयी. टीम ने तीन अभियानों में कुल तीन तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि एक तस्कर फरार हो गया. पहली कार्रवाई बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बसहा सड़क किनारे की गयी, जहां वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 16 लीटर विदेशी शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया. हालांकि शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा. दूसरी कार्रवाई विशंभरपुर थाना क्षेत्र के काल मटीहानिया बांध पर की गयी. टीम ने यहां 18 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को बाइक सहित गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान बेतिया जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र निवासी नागेंद्र यादव के पुत्र मंटू कुमार यादव के रूप में हुई है. तीसरी कार्रवाई कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुर्म टोला रोड पर की गई, जहां पुलिस ने वाहन जांच के दौरान छह लीटर बीयर के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजापुर निवासी नागेंद्र कुमार और ओलीपुर गांव निवासी दिनेश सिंह के पुत्र अमित कुमार सिंह के रूप में हुई है. टीम ने इनसे एक बाइक भी जब्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel