थावे. पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण परियोजना के तहत गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण कार्य के परिप्रेक्ष्य में 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉक कार्य एवं 27 अप्रैल से 03 मई तक नॉन इंटरलॉक कार्य को लेकर थावे जंक्शन से गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों को रेलवे द्वारा निरस्त कर दिया गया है. वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गोरखपुर एवं सीवान से चलने वाली 55036/55035 गोरखपुर -सीवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी व सीवान एवं थावे से चलने वाली 55037/55038 गाड़ी 17 अप्रैल से 06 मई तक नहीं चलेगी. वहीं, सीवान-थावे-सीवान सवारी गाड़ी, थावे से 23 अप्रैल से 09 मई तक चलने वाली 75105 थावे-नकहा जंगल डेमू गाड़ी, गोरखपुर से 23 अप्रैल से 09 मई तक चलने वाली 75106 गोरखपुर-थावे डेमू गाड़ी और गोरखपुर एवं पाटलीपुत्र से 14 अप्रैल से 03 मई तक चलने वाली 15080/15079 गोरखपुर-पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. वहीं थावे से 21 अप्रैल को चलने वाली 75105 थावे-नकहा जंगल डेमू गाड़ी थावे से 120 मिनट और नकहा जंगल से 21 मई को चलने वाली 75107 नकहा जंगल-गोण्डा डेमू गाड़ी नकहा जंगल से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है