22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्वेयर न कैशियर, आखिर कैसे हो भू -अजर्न

गोपालगंज : सर्वेयर, न कैशियर आखिर कैसे हो भूमि का अधिग्रहण. जिला भू -अजर्न कार्यालय अब भी कर्मियों की कमी का दंश ङोल रहा है. ऐसे तो सरकार के द्वारा हमेशा नयी-नयी परियोजना का काम शुरू किया जा रहा है. सबके लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जाना है. लेकिन, कर्मियों की कमी के कारण […]

गोपालगंज : सर्वेयर, न कैशियर आखिर कैसे हो भूमि का अधिग्रहण. जिला भू -अजर्न कार्यालय अब भी कर्मियों की कमी का दंश ङोल रहा है. ऐसे तो सरकार के द्वारा हमेशा नयी-नयी परियोजना का काम शुरू किया जा रहा है. सबके लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जाना है.
लेकिन, कर्मियों की कमी के कारण भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रभावित हो रहा है. यहां तक की 02 अक्तूबर ,1973 को गोपालगंज को जिला का दर्जा मिला. जिला में भू -अजर्न कार्यालय की स्थापना भी हुई. लगभग चार दशकों के बाद भी न तो जिला भू -अजर्न कार्यालय को अपना भवन नसीब हुआ और न ही पदों का सृजन हुआ.
जिले की स्थापना के समय 16 पद हस्तानांतरित किये गये, जबकि 1998 में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पुन: बंटबारा करते हुए सात पद ही दिये, जिनमें एक पेशकार, दो अमीन एवं चार पद चतुर्थवर्गीय कर्मियों का मिला. इन पदों पर भी कर्मियों के नहीं रहने से भू -अजर्न के कार्य में जिला प्रशासन को काफी मशक्कत से जूझना पड़ता है.
इन कर्मियों की है आवश्यकता
भू-अजर्न कार्यालय को चलाने के लिए सर्वेयर, कानूनगो, अमीन, ड्राफट मैन, पेशकार, कैशियर, लेखापाल, टाइपिस्ट,मोहरीर, चैन मैन, प्रोसेसिंग प्यून, कार्यालय प्यून, आदेश पाल, दफतरी आदि कर्मियों की आवश्यकता है.
इन परियोजनाओं के लिए चल रहा भूमि अधिग्रहण
रेलवे, एनएच 85 चौड़ीकरण, यादोपुर मंगलपुर,बाइपास रोड ,पुलिस लाइन ,उपागम पथ, संपर्क पथ सहित कई परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है.
प्रतिनियुक्त कर्मियों से लिया जा रहा काम
जिला भू-अजर्न कार्यालय में प्रतिनियुक्त कर्मियों से काम लिया जा रहा है. यहां तक की प्रधान सहायक से लेकर ड्राफट मैन तक प्रतिनियुक्ति पर है. जबकि पेशकार के पद पर चार राजस्व कर्मचारियों को लगाया गया है. जो कि थावे सिधवलिया और हथुआ अंचलों से प्रतिनियुक्ति पर है.
क्या कहते हैं प्रभारी पदाधिकारी
जिला भू-अजर्न कार्यालय में कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए राजस्व विभाग के निदेशक व राजस्व व भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा गया है. फिर भी कर्मियों की कमी दूर नहीं हो रही है. जिसके कारण विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के कार्यो में काफी परेशानी हो रही है. प्रतिनियुक्त कर्मियों के सहारे भू-अजर्न का कार्य किया जा रहा है.
राधाकांत, प्रभारी पदाधिकारी, जिला भू -अजर्न शाखा, गोपालगंज
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel