Advertisement
बुकिंग के पहले घंटे में नहीं होगा टिकट में बदलाव
गोपालगंज :अब आरक्षण टिकट की बुकिंग शुरू होने के पहले घंटे में किसी भी टिकट में कोई बदलाव (मॉडिफिकेशन) नहीं होगा. एक घंटे बाद ही आरक्षित टिकट में किसी भी प्रकार का बदलाव किया जायेगा. रेल टिकट में दलालों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय लिया है. अब तक बुकिंग […]
गोपालगंज :अब आरक्षण टिकट की बुकिंग शुरू होने के पहले घंटे में किसी भी टिकट में कोई बदलाव (मॉडिफिकेशन) नहीं होगा. एक घंटे बाद ही आरक्षित टिकट में किसी भी प्रकार का बदलाव किया जायेगा. रेल टिकट में दलालों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय लिया है. अब तक बुकिंग शुरू होने के साथ ही टिकटों का मॉडिफिकेशन भी होने लगता था.
बता दें कि भारतीय रेलवे में रोजाना सुबह 8 बजे से एक साथ आरक्षित टिकटों की बुकिंग शुरू होती है. लेकिन, स्थिति यह है कि चंद मिनटों में लंबी दूरी की गाड़ियों के सभी टिकट बुक हो जाते हैं. घंटों पहले से लाइन में लगे लोग हाथ मलते रह जाते हैं. उनके हाथ सिर्फवेटिंग टिकट ही लगता है, जबकि नेट और काउंटर पर लगे दलालों के हाथ सिर्फकन्फर्म टिकट ही आता है.
? पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के पीआरओ आलोक कुमार ने बताया कि दलालों की सक्रियता पर अंकुश लगाने के लिए ही बोर्ड ने 8 से 9 बजे तक सिर्फटिकट उपलब्ध करने का निर्णय लिया है, ताकि कोई फर्जीवाड़ा न हो सके.
पहले लेते हैं वेटिंग, फिर कराते हैं मॉडिफिकेशन
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने आरक्षित टिकटों में मॉडिफिकेशन की व्यवस्था की है. यानी, बुक किये गये आरक्षित टिकट पर ट्रेन नंबर, गंतव्य, क्लास, तिथि और यात्र करनेवाले की संख्या आदि का बदलाव किया जा सकता है. इसी सुविधा का फायदा उठाते हुए दलाल पहले वेटिंग टिकट लेते हैं, फिर अगले दिन सुबह 8 बजे बुकिंग शुरू होते ही टिकट का मॉडिफिकेशन कराने काउंटर पर पहुंच जाते हैं.
पलक झपकते कन्फर्म में बदल जाता है वेटिंग टिकट
सुबह 8 बजे बुकिंग शुरू होते ही क्लर्क जब तक एक यात्री का पूरा ब्योरा कंप्यूटर में दर्ज करता है, तब तक दर्जनों टिकट के मॉडिफिकेशन हो जाते हैं. मॉडिफिकेशन प्रक्रिया में पीएनआर नंबर आदि सब कुछ वही होता है. सिर्फ कुछ बदलाव ही करने होते हैं. ऐसे में कुछ बदलाव के बाद हाथ में कन्फर्म टिकट होता है. काउंटर पर फ्रेश टिकट के लिए लगे अन्य लोग हाथ मलते रह जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement