डकैती कांड में पांच संदिग्धों को पुलिस ने उठाया
नगर थाना के चैनपट्टी गांव में हुई थी डकैती पकड़े गये लोगों से पूछताछ कर रही है पुलिस परिजन कर रहे पकड़े गये संदिग्धों की पहचान संवाददाता. गोपालगंज नगर थाना के चैनपट्टी गांव में हुए डकैती कांड में पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पकड़े गये लोगों से पुलिस के वरीय अधिकारी […]
नगर थाना के चैनपट्टी गांव में हुई थी डकैती पकड़े गये लोगों से पूछताछ कर रही है पुलिस परिजन कर रहे पकड़े गये संदिग्धों की पहचान संवाददाता. गोपालगंज नगर थाना के चैनपट्टी गांव में हुए डकैती कांड में पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पकड़े गये लोगों से पुलिस के वरीय अधिकारी पूछताछ करने में जुटे हैं. परिजनों को बुला कर पुलिस संदिग्धों की पहचान करा रही है. पुलिस को डकैती कांड में ठोस सुराग अब तक नहीं मिला है. हालांकि पुलिस टीम डकैतों की तलाश में ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मंगलवार को नगर थाने की पुलिस टीम ने चैनपट्टी, बसडिला समेत विभिन्न इलाके में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच संदिग्ध लोगों को पकड़ा. पूछताछ के लिए थाना लाया गया. हालांकि पुलिस के समक्ष संदिग्धों ने कोई ऐसा खुलासा नहीं किया है, जिससे डकैती कांड का खुलासा हो सके . बता दें कि चैनपट्टी गांव में सिविल कोर्ट के ताईद पन्ना सिंह के घर रविवार की देर रात हथियार से लैस डकैतों ने धावा बोल दिया था. लूटपाट के दौरान दो महिला समेत तीन लोगों पर हमला कर घायल किया था. 47 हजार नकद समेत आठ लाख की संपत्ति डकैतों ने लूट लिया था. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर एएसपी अनिल कुमार के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










