गैरेज की आड़ में चल रहा था बाइक चोरी का धंधासंवाददाता, भोरे भोरे पुलिस को उस समय एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब उसने बरात में से चोरी गयी दो बाइकों को बरामद करने के साथ ही गैरेज संचालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार गैरेज संचालक ने पुलिस के सामने कई खुलासे किये हंै. पूछताछ के बाद शनिवार को आरोपित को जेल भेज दिया गया. बता दें कि सात मार्च को भोरे थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव में योगेंद्र मिश्र के घर कटेया थाना क्षेत्र के रसौती गांव से बरात आयी थी, जिसमें शामिल होने आये रसौती गांव के विनोद बैठा की स्पेलेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो गयी. उसी रात भोरे थाना क्षेत्र के भोपतपुरा गांव निवासी मदन राय के घर भी बरात आयी थी, जिसमें शामिल होने आये सीवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के महुआबारी गांव निवासी श्रीभगवान सिंह की स्पेलेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो गयी. एक ही रात में दो जगहों से बाइक चोरी होने की घटना से भोरे पुलिस की नींद हराम हो गयी. पुलिसिया जांच के क्रम में भोरे थाना क्षेत्र के कावे गांव निवासी रऊफ अंसारी का नाम सामने आया, जो लामीचौर बाजार में गैरेज चलाता है. भोरे के थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर रऊफ अंसारी को लामीचौर से गिरफ्तार कर लिया. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने लामीचौर से ही दोनों बाइकों को बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कांड से जुड़े कुछ और लोगों के नाम सामने आये हंै,. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
BREAKING NEWS
भोरे में चोरी की दो बाइकों के साथ गैरेज संचालक गिरफ्तार
गैरेज की आड़ में चल रहा था बाइक चोरी का धंधासंवाददाता, भोरे भोरे पुलिस को उस समय एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब उसने बरात में से चोरी गयी दो बाइकों को बरामद करने के साथ ही गैरेज संचालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार गैरेज संचालक ने पुलिस के सामने कई खुलासे किये हंै. पूछताछ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement