बैकुंठपुर : प्रखंड के डाकबंगला परिसर में भाजपा मंडल की कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष भृगुनाथ सिंह ने की. बैठक में पार्टी कार्यकर्ता बनाने , पार्टी हित में समाज सेवा कार्य करने, मजबूती आदि बातों पर गहन चर्चा हुई. पटना में होनेवाली हुंकार रैली को सफल बनाने की बातों पर अधिक– से– अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने व तैयारियों की जिम्मेवारी दी गयी.
जिला स्तर पर भी होनेवाली रैली की चर्चा की गयी. बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी चितलाल प्रसाद, स्थानीय अरविंद श्रीवास्तव ,शिव नारायण सिंह, रामजी सिंह , धुरंधर सिंह, शुभनारायण सिंह व कृष्णाकांत यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.