संवाददाता, हथुआ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के बावजूद डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय में इंटर की परीक्षा के लिए हटाये गये केंद्राधीक्षक फसीउल्लाह अंसारी अपने पद पर बने रहे एवं परीक्षा का संचालन भी कराते रहे. हद तो तब रही, जब दो दो वरीय शिक्षक के रहने के बावजूद एक नियोजित शिक्षक सुजीत कुमार राय को परीक्षा नियंत्रक बनाया रखा गया. मिली जानकारी के अनुसार केंद्राधीक्षक फसीउल्लाह अंसारी डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय में हेडमास्टर पद पर प्रोमोशन के पूर्व एम एम उर्दू हाइ स्कूल, तुरूकाहां में वरीय सहायक शिक्षक एवं इंटरमीडिएट प्रभाग के प्रभारी थे. छह माह पूर्व उन्होंने डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय में योगदान लिया था. डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय को इंटर की परीक्षा के लिए केंद्र भी बनाया गया है. केंद्राधीक्षक के पुराने स्कूल एम एम उर्दू हाई स्कूल तुरूकाहां का परीक्षा केंद्र भी डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय में ही है. जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा संचालन नियमावली के विपरीत है. मामले की जानकारी होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर हेडमास्टर को इंटर परीक्षा से वंचित करते हुए उन्हें केंद्राधीक्षक से हटा दिया गया तथा उनके जगह इसी विद्यालय के उदय शंकर पांडेय को प्रभार देने का आदेश भी दिया गया. साथ ही इसकी सूचना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दी गयी. बावजूद इसके हटाये गये केंद्राधीक्षक इंटर परीक्षा के पहले दिन से ही अपने पद पर कार्यरत है.
BREAKING NEWS
बोर्ड के आदेश पर भी नहीं हटे केंद्राधीक्षक
संवाददाता, हथुआ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के बावजूद डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय में इंटर की परीक्षा के लिए हटाये गये केंद्राधीक्षक फसीउल्लाह अंसारी अपने पद पर बने रहे एवं परीक्षा का संचालन भी कराते रहे. हद तो तब रही, जब दो दो वरीय शिक्षक के रहने के बावजूद एक नियोजित शिक्षक सुजीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement