आरडीडी को दिया गया पूरे प्रकरण में जांच का आदेशप्रभात इंपैक्टपीडीएफ फाइल दिनांक 24 फरवरी के पेज नं-7 पर छपी खबर – शिक्षा विभाग : कानून नहीं बाबूओं का चलता है राजसंवाददाता, गोपालगंज शिक्षा विभाग में बाबुओं की मनमानी को डीएम कृष्ण मोहन ने गंभीरता से लिया है. डीएम ने छपरा के आरडीडी द्वारा शिक्षा विभाग के किये गये तबादले पर रोक के बाद बाबुओं के द्वारा सेटिंग कर तबादले के स्थगन के आदेश पर रोक लगा दी है. डीएम ने कहा है कि तत्काल प्रभाव से तबादला किये शिक्षक अपने मूल स्कूल मंे वापस जाएं. डीएम ने इस पूरे प्रकरण की जांच आरडीडी से करने को कहा है. आरडीडी को अब जांच कर दोषी बाबुओं पर कार्रवाई करनी है. डीएम के इस आदेश के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. ध्यान रहे कि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, सारण ने शिक्षा विभाग के द्वारा किये गये तबादले को रद्द करते हुए स्थानांतरित शिक्षकों को मूल विद्यालय में विरमित करने का आदेश दिया था. इसके बाद सदर प्रखंड के बीइओ ने संजीदा खातून को मकतब इसलामिया, गोपालगंज में कार्य के लिए विरमित किया. इस पर रोक लगाते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उसे उसी स्थानांतरित विद्यालय में बने रहने का आदेश दिया. इसी तरह अरविंद कुमार से उत्क्रमित मध्य स्कूल, गम्हरिया से उत्क्रमित मध्य स्कूल, पतहरा किया गया था, जिसे डीपीओ ने स्थगित कर दिया है. इसी तरह रवि शेखर सिंह को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रजोखर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ख्वाजेपुर किया गया था, जबकि दो दर्जन से अधिक शिक्षकों के तबादला स्थगन पर आदेश जारी किया गाय था.
लेटेस्ट वीडियो
शिक्षकों के तबादले पर डीएम ने लगायी रोक
आरडीडी को दिया गया पूरे प्रकरण में जांच का आदेशप्रभात इंपैक्टपीडीएफ फाइल दिनांक 24 फरवरी के पेज नं-7 पर छपी खबर – शिक्षा विभाग : कानून नहीं बाबूओं का चलता है राजसंवाददाता, गोपालगंज शिक्षा विभाग में बाबुओं की मनमानी को डीएम कृष्ण मोहन ने गंभीरता से लिया है. डीएम ने छपरा के आरडीडी द्वारा शिक्षा […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
