Advertisement
रिश्वत के पेच में फंसा 36 छात्रों का एडमिट कार्ड
मांझा : इंटर काउंसिल में व्याप्त रिश्वत खोरी का खामियाजा मांझा के माधव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 36 छात्र-छात्रओं को भुगतना पड़ रहा है. इंटर के 36 परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र के लिए स्कूल प्रबंधन ने स्पेशल मैसेंजर के रूप में लिपिक दीनानाथ को शुक्रवार को इंटर काउंसिल में भेजा. जहां संबंधित बाबू के द्वारा […]
मांझा : इंटर काउंसिल में व्याप्त रिश्वत खोरी का खामियाजा मांझा के माधव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 36 छात्र-छात्रओं को भुगतना पड़ रहा है. इंटर के 36 परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र के लिए स्कूल प्रबंधन ने स्पेशल मैसेंजर के रूप में लिपिक दीनानाथ को शुक्रवार को इंटर काउंसिल में भेजा.
जहां संबंधित बाबू के द्वारा एडमिट कार्ड उपलब्ध कराने के लिए मोटी रकम की मांग की जा रही. पैसे के अभाव में लिपिक को एडमिट कार्ड नहीं मिला.
उधर इंटर का प्रवेश पत्र नहीं आने से छात्र परेशान में पड़ गये हैं. 18 फरवरी से इंटर की परीक्षा का आयोजन होना है. ऐसे में छात्रों का आक्रोश कभी भी भड़क सकता है. छात्रों की भविष्य यहां अंधकारमय हो गयी है. उधर छात्रों की समस्याओं से बोर्ड कार्यालय को कोई लेना-देना नहीं है. वहीं छात्रों ने इस समस्या को लेकर डीएम के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.
छात्रों का कहना है कि विभाग के द्वारा बेवजह छात्रों को परेशान किया जाता है. उक्त समस्या को लेकर आमरण अनशन किया जायेगा. स्कूल प्रबंधन छात्रों की समस्या को लेकर काफी उलझा हुआ है. छात्रों और उनके अभिभावकों की बढ़ती दबाव के कारण विद्यालय प्रबंधन भी आजिज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement