35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों तरफ से पत्थरबाजी पुलिस ने किया लाठीचार्ज

विवाद : बसडिला में दलित की पिटाई पर फूटा आक्रोश नगर थाना क्षेत्र के बसडिला बाजार रविवार की सुबह रणक्षेत्र में बदल गया था. एक तरफ सरपंच के भाई के पक्ष में लोग रोड़ेबाजी कर रहे थे, तो दूसरी तरफ मजदूर दलितों की तरफ से भी रोड़ेबाजी हो रही थी. रोड़ेबाजी 45 मिनट तक चलती […]

विवाद : बसडिला में दलित की पिटाई पर फूटा आक्रोश
नगर थाना क्षेत्र के बसडिला बाजार रविवार की सुबह रणक्षेत्र में बदल गया था. एक तरफ सरपंच के भाई के पक्ष में लोग रोड़ेबाजी कर रहे थे, तो दूसरी तरफ मजदूर दलितों की तरफ से भी रोड़ेबाजी हो रही थी. रोड़ेबाजी 45 मिनट तक चलती रही. इस रोड़ेबाजी में आधा दर्जन लोग चोटिल हुए. रोड़ेबाजी की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को काबू में किया.
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के बसडिला बाजार में रविवार को दो पक्षों के बीच हुई रोड़ेबाजी में कई लोग घायल हो गये. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की सुबह 9.45 बजे बसडिला बाजार के निवासी अशोक मांझी के दरवाजे पर सरपंच के भाई दान सिंह बालू तथा गिट्टी का बकाया पैसा तथा अशोक मजदूरी की राशि नहीं देने की बता कह कर उलझ गये.
दोनों के बीच पहले तू-तू मैं-मैं, फिर देख लेने की बात हुई. जब बात गाली-गलौज पर आ गयी, तो दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया. भगदड़ मच गयी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को अशोक मांझी के परिजनों ने बताया कि दान सिंह के यहां पहले से मजदूरी बकाया था.
आज फिर जबरन काम करने के लिए दबाव दे रहे थे. पहले वाला पैसा जब मांगा गया, तो आक्रोशित होकर मारपीट करने लगे. दान सिंह का कहना था कि गिट्टी और बालू उधार लेकर आया था. पैसा मांगने पर बालू में मिलावट का आरोप लगा कर गाली-गलौज और मारपीट की गयी. हालांकि प्रबुद्ध लोगों की पहल से मामले को शांत कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें